इन घरेलू उपाय से सिरदर्द की परेशानी में मिलती है राहत 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 May, 2020
    
 
        
        अक्सर सिरदर्द की समस्या से कई लोग झूझते रहते है। ज्यादातर काम-काज का 
प्रेशर रहने से सिरदर्द जैसी परेशानी होती है तनाव, पर्याप्त नींद नहीं 
लेना, ज्यादा शोर, फोन पर ज्यादा देर बात करना, ज्यादा सोचना, थकावट, सिर 
में रक्तप्रवाह कम होना जैसे कई कारणों से अक्सर हम सिरदर्द जैसी परेशानी 
से झूझते है।		 
		 
		बता दें कि नियमित दो बार 10-20 मिनट ध्यान करने से शरीर व
 मन दोनों को आराम मिलता है। सिर में रक्तप्रवाह बढ़ता है। जिसके कारण आप 
सिरदर्द की परेशानी में राहत मिलती है।
सिर दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बेहतर होगा की आप शरीर को 
डिहाइड्रेट होने से बचाए जिससे बचने के लिए अच्छा होगा की आप पर्याप्त 
मात्रा में पानी पिए जिससे आप खुद को सिरदर्द की परेशानी से बचा सकते है।
मसल्स
 और शरीर में खिंचाव रहने से भी सिर दर्द होता है ऐसे में बेहतर होगा की आप
 थोड़े-थोड़े अंतराल पर स्ट्रेचिंग करें ऐसा करना बेहतर होगा। इन उपायों को
 करके आप सिरदर्द की परेशानी में राहत पा सकते है।
सिरदर्द की परेशानी से तुरंत राहत पाने के लिए योग कारागार उपाय है। शरीर 
में ऑक्सीजन की कमी से भी आप सिरदर्द जैसी समस्या में आराम पा सकते है।
#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे