1 of 1 parts

युवाओं के सिर चढकर बोल रहा है मोनोक्रोम स्टाइल, आप भी करें ट्राई...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jan, 2019

युवाओं के सिर चढकर बोल रहा है मोनोक्रोम स्टाइल, आप भी करें ट्राई...
मोनोक्रोम स्टाइल आजकल लोगों के सिर पर चढक़र बोल रहा है। फैशन को लेकर अगर कुछ नया करना चाहते हैं तो मोनोक्रोम स्टाइल आप पर लुक के हिसाब से खूब जचेगा। बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी ब्लैक ऐंड वाइट यानी मोनोक्रोम लुक छाया हुआ है। हर बॉलीवुड दीवा इस मोनोक्रोम लुक को अलग तरह सै कैरी कर रही हैं। ऐसे में आप भी इन दीवाज से टिप्स लेकर मोनोक्रोम लुक को अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
मोनोक्रोम स्टाइल को अगर बॉडी के फिगर से जोड़ा जाए तो यह स्टाइल उन लोगों पर ज्यादा जंचता है जिनका फिगर रेक्टेंगल शेप का होता है। यह स्टाइल कभी भी पुराना नहीं होता और हमेशा अपना एक अनोखा लुक देता है। आइए मोनोक्रोम स्टाइल के बारे में बताते है जिससे आप अपने लुक में बदलाव ला सकते हैं और फैशन के हिसाब से चल सकते हैं।

क्या है मोनोक्रोम स्टाइल...
मोनोक्रोम वह स्टाइल है जिसमें आप अपनी ड्रेस के कलर को ब्लैक एंड वाइट का कॉन्बिनेशन की बदौलत सेलेक्ट करते हैं। ब्लैक एंड वाइट का कॉन्बिनेशन ही मोनोक्रोम स्टाइल कहलाता है। क्योंकि ब्लैक और वाइट कलर कभी भी पुराना नहीं होता क्योंकि यह हमेशा सदाबहार कलर होता है जिसे आप पहन कर किसी भी पार्टी या लोगों के बीच अपना नया लुक देख सकते हैं। फिर चाहे वह साड़ी हो, सूट हो, या वेस्टर्न ड्रेस।

मोनोक्रोम का लुक कैसा होना चाहिए...
मोनोक्रोम स्टाइल का लुक बहुत ही ज्यादा सिंपल और शानदार होता है ब्लैक और वाइट कलर के कॉन्बिनेशन में ब्लॉक और स्ट्राइप्स के प्रिंट बहुत ही ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं और बात अगर पार्टी वियर की की जाए तो मोनोक्रोम ने अपना शानदार अंदाज़ वहां भी बना रखा है क्योंकि कैजुअल लुक मैं भी मोनोक्रोम स्टाइल की ड्रेस एक अनोखा लुक देती है।

ऑल टाइम फैशन स्टाइल मोनोक्रोम स्टाइल...
मोनोक्रोम के कलर ब्लैक एंड वाइट एक ऐसा कलर है जो कभी भी आउट नहीं होता है अगर आप कलरफुल ड्रेस से सजी महफिल में खड़े है तो मोनोक्रोम स्टाइल महफिल में अलग ही नजर आएगी। जिससे सबकी नजरें आपके ऊपर टिकी होंगी। और आप मोनोक्रोम स्टाइल स्टेटमेंट बन जाएंगे।

खुद पर किस तरह से ट्राई करें स्टाइल को...
मोनोक्रोम स्टाइल को अपने आप पर इस तरह से ट्राई करें कि आप लोगों के बीच में अलग नजर आए अगर आप साड़ी पहनने के मूड में है तो वाइट साड़ी के साथ ब्लैक हैवी वर्क ब्लाउज या नेट वर्क ब्लाउज पहने।

अगर आप वेस्टर्न ड्रेस पहनने के मूड में है तो ब्लैक टॉप और वाइट को बॉटम में रखें। अगर यह ब्लैक वाइट कलर आपको एक नई स्टाइल में मिले तो और भी ज्यादा अच्छा है इससे आप खुद को अलग महसूस कर सकेंगे।


#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे


monochrome look perfectly,मोनोक्रोम स्टाइल,black and white fashion style,बॉडी,फिगर,monochrome fashion style,style black and white,new fashion style,unik fashion style,life style

Mixed Bag

  • Beauty Care: आंखों के नेचुरल फिल्टर का ऐसे रखें ख्याल, नीली रोशनी और यूवी से बचाव में हैं ये मददगारBeauty Care: आंखों के नेचुरल फिल्टर का ऐसे रखें ख्याल, नीली रोशनी और यूवी से बचाव में हैं ये मददगार
    एक्सपर्ट ने एक महत्वपूर्ण स्टडी का जिक्र करते हुए बताया कि इस अध्ययन में पाया गया कि ये पोषक तत्व आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं। छोटे-छोटे बदलाव अपनाकर आंखों को होने वाली बड़ी दिक्कतों से आसानी से बचाया जा सकता है। खास तौर पर ल्यूटीन और जेक्सैंथिन जैसे दो पोषक तत्व आंखों के लिए प्राकृतिक सुरक्षा कवच का काम करते हैं। ये नीली रोशनी और हानिकारक किरणों को फिल्टर करके आंखों को नुकसान से बचाते हैं। लापरवाही करने से इनकी कमी हो सकती है।...
  • Skin Care Tips: आंखों के नीचे बन गए हैं काले घेरे, तो इन सिंपल ट्रिक्स से हटाएंSkin Care Tips: आंखों के नीचे बन गए हैं काले घेरे, तो इन सिंपल ट्रिक्स से हटाएं
    आंखों के नीचे काले घेरे खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं। ये घेरे आंखों को थका हुआ और अस्वस्थ दिखाते हैं, जिससे आपका पूरा चेहरा......
  • Beauty Tips: रूखी और बेजान त्वचा के लिए पपीता फायदेमंद, बनाए रखता है नमी और प्राकृतिक चमकBeauty Tips: रूखी और बेजान त्वचा के लिए पपीता फायदेमंद, बनाए रखता है नमी और प्राकृतिक चमक
    आयुर्वेद और वैज्ञानिक शोध दोनों ही पपीते को त्वचा की नमी बनाए रखने और सेहत सुधारने में सहायक मानते हैं। पपीता में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, सी, और ई मौजूद होते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद जरूरी हैं। विटामिन ए त्वचा की कोशिकाओं पर काम करता है और ऊतकों को मजबूत बनाता है। विटामिन सी प्राकृतिक रूप से त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करता है और उसे कोमल व चमकदार बनाता है।...
  • Health Tips: साधारण नहीं पान का पत्ता, सेवन से मिलते हैं ये 7 बड़े फायदेHealth Tips: साधारण नहीं पान का पत्ता, सेवन से मिलते हैं ये 7 बड़े फायदे
    पूजा के अनुसार, पान का पत्ता कई बायोकेमिकल तरीकों से शरीर को फायदा पहुंचाता है। इसके सेवन से सेहत को कई बड़े फायदे मिलते हैं। पान का पत्ता पाचन के लिए बहुत अच्छा है। यह लार और पेट के रस को बढ़ाता है, जिससे कार्ब्स आसानी से पचते हैं और खाने के बाद पेट साफ रहता है। पान के पत्ते में बैक्टीरिया और फंगस से लड़ने की ताकत होती है। यूजेनॉल जैसे कंपाउंड मुंह के कीटाणुओं को मारते हैं, जिससे ओरल हेल्थ अच्छी रहती है। यह सूजन कम करता है और शरीर में सूजन पैदा करने वाले तत्वों को रोकता है, जैसे कुछ दवाएं करती हैं।...

News

कहां है 13 साल की उम्र में मराठी फिल्म सैराट से डेब्यू करने वाली रिंकू राजगुरु? जानें कैसे जी रही जिदंगी
कहां है 13 साल की उम्र में मराठी फिल्म सैराट से डेब्यू करने वाली रिंकू राजगुरु? जानें कैसे जी रही जिदंगी

Ifairer