त्वचा रहेगी खूबसूरत और सॉफ्ट...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Feb, 2015

गर्मियों और सर्दियों के दौरान जो धीरे-धीरे तापमान में कमी के बीच वर्ष की शरद ऋतु, मौसम। यह अक्सर कहा जात है क्योंकि इस समय पेड से पत्ते गिर जाते हैं। सर्दियों में गरम पानी के इस्तेमाल से त्वचा में मौजूद नेचुरल ऑइल खत्म हो जाता है और स्किन अपनी नमी और चिकनाई खोने लगती है। नतीजा ड्राय, बेजान और निस्तेज स्किन। लेकिन सही आहार से आप खूबसूरत और मुलायम त्वचा पा सकती हैं।