कैसे सजाएं बच्चों का बेडरूम
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Dec, 2018

बच्चों का बेडरूम सजाते समय सभी अभिभावकों
को बहुत मजा आता है। वे अपनी सारी कल्पनाएं बच्चे के कमरे को सजाने में
लगा देना चाहते हैं। यदि आप भी अपने बच्चे का बेडरूम सजाना चाहते हैं, तो
हमारे बातये गये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे। ब्राइट कलर के खिलौने, बीन
बैग, बेडशीट, कुशन्स, लॉन्ड्री बेस्केट आदि से बच्चे के कमरे को कलरफुल
बनाएं। बच्चें के बेडरूम के लिए आजकल मार्केट में तरह-तरह के शेप व
साइज के फर्नीचर उपलब्ध हैं, जैसे- बंक बेड, रेस कार बेड, बर्ड या एनिमल
शेप की चेयर आदि। इन्हें खरीदकर अपन अपने बच्चे के बेडरूम को और भी आकर्षक
बना सकते हैं।
#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं