1 of 8 parts

कैसे डील करें नखरेबाज साथी से

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Sep, 2016

कैसे डील करें नखरेबाज साथी को
कैसे डील करें नखरेबाज साथी से
वैवाहिक जीवन में सब कुछ ठीक-ठाक होते हुये ही बस बिना वजह नखरे व ड्रामेबाजी करते पार्टनर के कारण लाइफ उथल-पुथल हो जाती है। एक हद तक तो साथी सहता रहता है। लेकिन जब ज्यादा परेशान हो जाता है और वो उन हरकतों को बर्दाशत नहीं कर पाता है तो रिश्ता टूटने की कगार तक पहुंच जाता है। प्यार एक खूबसूरत एहसास है। प्यार अनेक भावनाओं का, रवैयों का मिश्रण है जो पारस्परिक स्नेह से लेकर खुशी की ओर विसतरित है। ये एक मजबूत आकर्षण और निजी जुडाव करने या जताने को प्यार कह सकते हैं। कहते हैं कि अगर प्यार होता है तो हमारी जिन्दगी बदल जाती है। वहीं सुनने में ये अजीब लगता है कि प्रेमी-प्रेमिका के बीच ये शिष्टाचार, मैनर्स का बातें क्यों! लेकिन हम अपने आसपास नजर दौडाएं, तो यही पाएंगे कि पार्टनर की ड्रामेबाजी, छोटे-मोटे झगडे, मनमुटाव और उलझनें बडी वजहे बन जाती हैं। बात-बात पर ड्रामा करने की आदत साथी के लिए सिरदर्द बन जाती है और रिश्ते टूटने की कगार तक भी पहुंच जाते हैं। ‘अध्ययन के अनुसार- सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आपका साथी के ऐसे व्यवहार का कारण क्या है। उन वजहों को जानने के बाद उनके उत्पन्न होने के कारण ढूंढने चाहिये और फिर उनके उपायों पर काम करना चाहिये।


कैसे डील करें नखरेबाज साथी को Next
how to deal with partner tantrums, How to Handle Temper Tantrums, How to Cope With Tantrums, love and romance, dating tips, relationship

Mixed Bag

Ifairer