घर के बने कंडीशनर से पाएं चमकदार बाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Aug, 2017

अगर आप चमकीले और कोमल बाल पाने के लिए हर शैंपू के बाद बाजार के आर्टिफीशियल कंडीशनर लगाती हैं तो हम आपको प्राकृतिक कंडीशनर बनाना बताएगें जिससे आप चमकीले बाल पा सकती हैं। घरेलू चीजों से बना हुआ कंडीशनर आपके बालों का खोई हुई चमक व खूबसूरत वापस लाता है और यह कंडीशन मार्केट में बिना रहें कंडीशनर से काफी अच्छे होते हैं। शैंपू के बाद हमेशा कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे शैम्पू के बाद भी बालों में नमी और चमक बनी रहती है। आप घरेलू कंडीशनर बताए गए है जिसके इस्तेमाल से आपके बाल सुन्दर और चमकदार हो जाएंगे।
#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!