1 of 8 parts

कुछ ही मिनटों में पाएं घर बैठे सुंदर और सुकोमल हाथ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Mar, 2017

कुछ ही मिनटों में पाएं घर बैठे सुंदर और सुकोमल हाथ
कुछ ही मिनटों में पाएं घर बैठे सुंदर और सुकोमल हाथ
यदि आप का काम-काज ऐसा है कि हाथ बहुत ही कडे और रूखे हो गए हैं तो आपको कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाना चाहिये। मुलायम, सुंदर हाथों के लिए चीनी, नींबू और पानी का घोल तैयार करके उससे नियमित मसाज करनी चाहिये। साथ ही ऑलिव ऑयल जिसको हम जैतून का तेल भी कहते हैं, उससे भी मसाज करने से हाथ में नमी आती हैं। मुलायम, आकर्षक तथा नाजुक हाथ किसे अच्छे नहीं लगते। हाथ आपके व्यक्तित्व, आदतों और उम्र की चुगली कर देते हैं। सुंदर हाथ नारी के सुंदर व्यक्तित्व का आईना हैं। जिस नारी के हाथ जितने सुंदर और नाजुक होंगे, उसका व्यक्तित्व उतना ही आकर्षक होगा। जिस तरह से चेहरे को देखभाल की जरूरत पडती है उसी तरह से पैरों और हाथों को भी देखभाल की आवश्यकता पडती है और सिर्फ यही नहीं हाथों की उंगलियों के नाखून हाथ वे पैर का सबसे कोमल हिस्सा होते हैं और इसीलिए इनकी सही देखरेख भी बहुत जरूरी  होती है। साफ-सुथरे और स्वस्थ हाथ सुंदर बनाते हैं बल्कि इसके अलावा, आपके शरीर को कई कीटाणुओं और जीवाणुओं के कहर से भी दूर रखते हैं।

हाथों को सुंदर बनाने का सबसे बेस्ट तरीका है यह है कि जब आप रोटियां बनाती है तो हाथों पर लगे आटे को तुरंत ना धोएं। बल्कि इसमें नींबू का रस और थोडा सा दूध मिलाकर हाथों को रगडे, इससे हाथ कोमल बनेगें। ऐसे ही कई और भी घरेलू उपचार हैं जिससे आप अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं। कैसे तो आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें...


#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


कुछ ही मिनटों में पाएं घर बैठे सुंदर और सुकोमल हाथ Next
Home tips to get smooth and beautiful hands in minutes, home remedies, smooth hands, dark hands skin remove, soft hands skin, Home tips to get bright face in few minutes, bridal glow, face, acne, Home

Mixed Bag

Ifairer