Herbal इलाज:पसीने की दुर्गन्ध से पाएं छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 May, 2017

पसीना आना एक प्राकृतिक क्रिया है, जो शरीर का तापमान नियमित रखने में मदद करती है, पसीना गर्मी और आद्र्रता की वजह से आता है। जब रात के वक्त ज्यादा पसीना आने लगे, तो यह शरीर में होने वाले सीरियस इंफेक्शन की ओर इशारा करता है। इसके अलावा यह कई भावनात्मक तनाव, जैसे, गुस्सा, घबराहट, शर्मिंदगी आदि के कारण भी आ सकता है।
#वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!