1 of 1 parts

हैवी सूट पार्टी की शान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Nov, 2017

हैवी सूट पार्टी की शान
परिवार में कोई शादी या विशष आयोजन होता है तो लडकियों की ख्वाहिश होती है कि वे सुन्दर और अलग दिखें। इसके लिए उनकी पहली पसंद होती है डिजाइनर सलवार-कुर्ता। पिंक/ हरा/ मेहरून/ ब्लू/ मेजेंटा/येलो कलर के सूट को जॉर्जेट बेस पर बनाया जा सकता है जिसका दुपट्टा नेट का व चुडीदार क्रेप फैब्रिक पर हो।
सूट पर हैवी जरदोसी वर्क और गोटा पत्ती का काम कर सकते हैं व साथ में बारीकी से बीड्स वर्क किया जा सकता है।
सूट के दामन में रेशम वर्क के साथ ही कटदान की बॉर्डर दी जा सकती है।
सूट को और अधिक सुंदर बना सकता है उसका दुपट्टा जिस पर भी कुर्ते से मैच करता गोटा व बीड्स वर्क किया जा सकता है।
साथ ही नेट की स्लीव्स पर बाजूबंद स्टाइल में किया गया वर्क सूट को एलिगेंट लुक दे सकता है।
इस बार फैशन टिप्स कॉलम में हम आपको यही टिप देंगे कि यदि आप अपने लिए हैवी सलवार कुर्ता डिजाइन करवा रही हैं तो इसमें फेब्रिक, वर्क और कलर्स के चुनाव में ट्रेंड के मुताबिक प्रयोग जरूर करें।
�सूट को कई तरीके से पैटर्नाइज किया जा सकता है उसमें कई सारे वेरिएंशस करने की गुजाइंश होती है। क
इसी के साथ महत्वपूर्ण है अपने परिधान को कैरी करने का स्टाइल। पारंपरिक परिधानों को अगर आप उसी नफ ासत के साथ पहनेंगे तो आपकी अदा को हर कोई कहेगा "माशा अल्लाह"।
heavy, suit, for wedding, party, tips in hindi, news in hindi

Mixed Bag

Ifairer