घर में ही तैयार कुछ मिनटों में बाजार जैसा राइस स्प्रिंग रोल 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Sep, 2017
    
        
        आज हम 
आपके लिए राइस स्प्रिंग रोल रेसिपी को। यह इंडो चायनीज फूड है। यह बच्चों 
को बहुत पसंद आता है। तो आप इसे स्नैक्स को घर पर ही आसानीसे बना सकते हैं।
 ये टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी होता है।		 
		 
		 
सामग्री-1 कप मैदा
1/2 कप 
चावल का आटा
1 कप उबले चावल
1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 छोटा चम्मच 
नींबू का रस 
1/2 कप कोकोनट पाउडर
 नमक स्वादानुसार
2 बडे चम्मच टमाटर 
सॉस
1 ग्रेट किया चीज क्यूब
1/2 छोटा चम्मच कालीमिर्च
1/2 छोटा चम्मच 
राई
2 छोटे चम्मच तेल
2 लालमिर्चे।
आगे की स्लाइड्स पर रोल बनाने की विधि को....#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं