जानिये कैसे :भूमि ने अपने 85 किलो के वजन से पाई निजात
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Feb, 2018
   
        
        अपनी पहली ही फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ से सुर्खियों में छाई रही नवोदित अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड जगत में अपने शानदार अभिनय से लोहा मनवाया है। हाल ही में भूमि पेडनेकर बर्लिन अंतराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में नजर आ रही हैं। बता दें कि फिल्म महोत्सव 15 से लेकर 25 फरवरी तक आयेजित होगा। शरत कटारिया निर्देशित दम लगाके हईशा में भूमि एक मोटी लडकी की भूमिका में हैं। फिल्म में उनकी जोडी आयुष्मान खुराना दर्शकों ने खूब पसंद किया। वैसे तो फिल्म के रिलीज के बाद ही अभिनेत्री भूमि ने अपने लुक्स पर ध्यान देना शुरू कर दिया था और उस का असर गोलू-मोलू भूमि पर दिख भी रहा है। तो आगे की स्लाइड्स पर जानें भूमि ने अपने बडे वजन को कैसे घटाया...		 
		 
		
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव