घर का डॉक्टर अदरक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jan, 2018

अदरक का भारतीय मसालों में खूब प्रयोग किया जाता है। अदरक में कैल्शियल, आयरन, कॉपर, मैग्नीशियम जिंक आदि मिनरल भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा उपजाए जाने वाले मसाले के रूप में अदरक दुनिया का सबसे बहुपयोगी औषधीय गुण वाला पदार्थ है। 100 से ज्यादा बीमारियों में इस चमत्कारी मसाले के औषधी लाभों पर अनगिनत अध्ययन किए गए हैं। आधे से अधिक पारंपरिक हर्बल औषधियों में इसे शामिल किया गया जाता है। तो आइये जानते हैं आगे की स्लाइड्स पर अदरक के गुणों को विस्तार से...
#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !