घर में अप्रिय गंध दूर करने के उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Sep, 2016

बरसात के दिनों में धूप ना आने के कारण यह बारिश का पानी अच्छी तरह सुख नहीं पाता जिसके कारण घर में सीलन होने लगती है इसके अलावा घर में कोई गीली वस्तुओं जैसे जिसे कपडे, बिस्तर और घर के दरवाजों खिडकियों को हमेशा बंद रखने तथा घर में पुराने बेकार सामान को रखने से भी घर में सीलन की समस्या होने लगती है। जिससके वजह से घर में अप्रिय गंध से मन बडा पेरशान रहता है और उसे दूर करने का उपाय सोचता रहता है। प्रस्तुत हैं, अप्रिय गंध दूर करने के उपाय। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें...