1 of 1 parts

भारत में फॉसिल ने जेन 5 स्मार्टवॉच लॉन्च की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2019

भारत में फॉसिल ने जेन 5 स्मार्टवॉच लॉन्च की
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में अमेरिकन फैशन ब्रांड फॉसिल ने गुरुवार को अपनी जेन 5 स्मार्टवॉच को 22,995 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया।
फॉसिल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर जॉनसन वर्गीज ने एक बयान में कहा, पिछले कुछ समय से पहनने योग्य टेक्नोलॉजी के साथ स्वास्थ्य और कल्याण के एकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और यहां फॉसिल में हम इस मौके को डिजाइन के प्रति सजग उपभोक्ता के लिए एक स्मार्टवॉच प्रदान करने के एक शानदार अवसर के रूप में देख रहे हैं।

फॉसिल जेन 5 में 1.3 इंच सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसके अंदर 44एएम डायल हैं।

इसमें स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दिया गया है। युजर्स को यह नवीनतम सॉफ्टवेयर गूगल के ओएस के साथ प्रदान करता है। (आईएएनएस)

#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में


Fossil, American fashion brand Fossil , Fossil Gen5 smartwatches, India

Mixed Bag

Ifairer