घरेलू उपाय अपनाएं जिससे बाल गिरेंगे नहीं बढेंगे
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Nov, 2014

महिलाएं जो अपने बालों को लम्बा करने की सोंच सकती हैं खूबसूरत और लम्बे बाल पाने के लिये खान-पान और उनकी केयर करने की आवश्यकता होती है, जो कि हर किसी के बस की बात नहीं होती। लेकिन अगर आप हमारे बताए गए इन तरीको को आजमाएंगी तो आपके भी बाल लम्बे और घने हो सकते हैं।