1 of 1 parts

नेचर की खुशबू सा महके बाथरूम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Sep, 2017

नेचर की खुशबू सा महके बाथरूम
क्या आप अपने बाथरूम में आने वाली बदबू से परेशान रहती हैं, लेकिन अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ टिप्स से आप अपने बाथरूम को फ्रेश और खुशबूदार बना सकती हैं। आइये जानते हैं कैसे- ऎसे महकाइये अपने बाथरूम को
बाथरूम में ना रखें डस्टबिन- हमें से कई लोगो के बाथरूम में डस्टबिन रखा हुआ होता है, जिसमें सूखा या फिर गीला कू़डा डाला जाता है। इसकी सफाई भी कहीं दो दिन पर एक बार होती है, जिससे इसमें बदबू आने लगती है। अगर डस्टबिन बंद है तो उसमें से बदबू आएगी, इसलिये अच्छा होगी कि डस्टबिन को बाथरूम में ही ना रखें। खि़डकियां खोल दें- इस बात को हमेशा ध्यान में रखिये कि जब भी आप अपना बाथरूम यूज ना कर रहीं हों, तो उसकी खि़डकियों, शटर या दरवाज़ा खोल दें। Rास वेन्टिलेशन ना होने की वजह से उसमें बदबू आती है, लेकिन खि़डकियों को खोलन से बाथरूम से गंदी बदबू निकल जाएगी। टॉयलेट का सही इस्तमाल- कमोड का प्रयोग करने के बाद, उसका ढक्कन बंद कर के ही फ्लश करें। इससे गंदगी ठीक तरह से अंदर चली जाएगी और पूरे बाथरूम तें बदबू भी नहीं फैलेगी। इसके अलावा कुछ देर के लिये बाथरूम का इग्ज़ॉस्ट फैन भी बंद कर दें। अगर इग्ज़ॉस्ट फैन नहीं है, तो कुछ देर के लिये खि़डकियां बंद कर दें।   बाथरूम सूखा रखें- यह बहुत जरूरी है कि आप अपने बाथरूम को हमेशा सूखा रखें। जब भी बाथरूम का प्रयोग कर चुकी हों, तब वहां पर जमे पानी को जमीन से साफ कर दीजिये और खि़डकियों को खोल दीजिये। अगर बाथरूम हमेशा गीला रहेगा तब उसमें से बदबू आएगी। नींबू का प्रयोग- ज्यादातर घरों में फिनॉल का प्रयोग होता है, लेकिन इसमें से दवाई जैसी बदबू आती है। नींबू एक प्रकृतिक तरीका है, जिससे आप बाथरूम का बेसिन और पॉट साफ कर सकती हैं। इससे आपका बाथरूम भी महक उठेगा।

Mixed Bag

Ifairer