1 of 2 parts

नहीं बोले ऐसे शब्द जो पति-पत्नी के रिश्ते में डालते हैं दरार, दूर तलक जाती है बात

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Oct, 2021

नहीं बोले ऐसे शब्द जो पति-पत्नी के रिश्ते में डालते हैं दरार, दूर तलक जाती है बात
नहीं बोले ऐसे शब्द जो पति-पत्नी के रिश्ते में डालते हैं दरार, दूर तलक जाती है बात
शादीशुदा जिन्दगी में कभी-कभी ऐसा महसूस होने लगता है कि रिश्ते में हल्की सी दरार आने लगी है। अब प्यार का वो एहसास महसूस नहीं होता जो शादी होने के आठ-दस साल तक महसूस होता रहा। कभी-कभी ऐसा इसलिए भी लगने लगता है कि पति-पत्नी में नोंकझोंक कुछ ज्यादा होने लग जाती है। ऐसा अक्सर बच्चों को लेकर होता है। उस वक्त ऐसा लगता है जिसे इस रिश्ते में खटास आ गई है। कई बार नोंकझोंक में पतियों द्वारा कुछ ऐसे शब्द बोल दिए जाते हैं जो पत्नी के दिल को चीर कर रख देते हैं और इसका असर उनके रिश्ते की मिठास पर पड़ता है। नोंकझोंक के वक्त ऐसे शब्दों को बोलने से स्वयं को रोकने का प्रयास करना जो आपके रिश्ते को खराब कर दें।
आइए डालते हैं एक नजर उन शब्दों पर जो नोंकझोंक वक्त अक्सर पुरुष के मुँह से निकलते हैं....

मनमानी करती हो
यह मेरा स्वयं का अनुभव है। मेरे मुँह से अक्सर पत्नी के लिए ‘अपनी मनमानी करती हो’ शब्द निकलता है। इसे सुनने के बाद उसका क्रोध सातवें आसमान पर होता है। अगर वह कुछ निर्णय लेकर कुछ करती है तो सिर्फ और सिर्फ घर व बच्चों के लिए करती है। जो उसकी नजरों में पूरी तरह से ठीक होता है। एक और बात है जो हम पुरुषों को नहीं भूलनी चाहिए। महिला अपना घर छोडक़र आती है, पति के घर को पूरे मन से स्वीकारती है, उसे संवारती है लेकिन जब उसे पति यह कहता है कि वह अपनी मनमानी करती है तो वह टूट जाती है, क्योंकि इस घर की खुशहाली के लिए उसे इस बात की सुध नहीं होती कि थोड़ा ही सही पर अपने लिए भी समय निकाले। ऐसे में जब वह यह सुनती है कि तुम अपनी मनमानी करती हो, वह पूरी तरह से टूट जाती है। प्रयास करके हमें यह शब्द अपनी पत्नी से नहीं कहने चाहिए।

#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


नहीं बोले ऐसे शब्द जो पति-पत्नी के रिश्ते में डालते हैं दरार, दूर तलक जाती है बात Next
married life, love , relationship, rift

Mixed Bag

Ifairer