1 of 1 parts

विवाह पूर्व सम्बंध , रिन्यू न करे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Nov, 2017

विवाह पूर्व सम्बंध , रिन्यू न करे
शादी के बाद पूर्व प्रेमिका से मुलाकात हो ही जाती है। पर याद रखें, विवाह पूर्व सम्बंधो को हवा देने पर सिवा बरबादी के कुछ हासिल नही होता। अकसर देखा जाता है कि जब पूर्व प्रेमिका से मुलाकात होती है तो लोग " प्यार व जंग में सब जायज होता है " के तहत आपस में फिर वही सब दोहराने लगते हैं। इस फार्मूले पर चलकर अपने वर्तमान को दांव पर लगा देतें है। विवाह के बाद जब पूर्व प्रेमिका से मुलाकात होती है तो दिल के अंदर एक अजीब सी बेचैनी महसूस होने लगती है। आप ठीक ढंग से अपनी पत्नी से व्यवहार नही कर पाते हैं।
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
भुलाना आसान नही - अतीत को भूल पाना बेहद मुश्किल होता हैं। लेकिन वक्त के साथ धीरे - धीरे सब जख्म भरने लगते हैं। लेकिन किसी मोड पर यदि अचानक आपकी मुलाकात आपकी पूर्व प्रेमिका से हो जाती हैं तो पहले की सभी यादें एकदम से ताजा हो उठती हैं। आपके जीवन में अचानक एक तूफान सा आ जाता हैं। आप अपनी पूर्व प्रेमिका के बारे में जानने की कोशिश करने लगतें हैं। आप उससे मिलने से अपने आप को रोक नही पाते हैं। लेकिन ऎसा कर के आप दबी हुई चिंगारी को हवा दे रहे हैं।
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो
यादें ताजा हो उठती हैं - जब आपकी प्रेमिका अचानक आपके सामने आती हैं तो सभी पुरानी यादे ताजा हो उठती हैं। आपको उस के साथ बितायें सभी पल याद आने लगते है। घंटो साथ बैठ कर की गई वो गपशप, वो साथ में घूमने जाना, कॉलेज में साथ बितायें वो हसीन पल अचानक आप की आँखो के सामने घूमने लगते हैं। पुरानी यादें आप के दिलोदिमाग को झकझोर देती हैं। आप फिर से उसकी तरफ आर्कषित होने लगते हैं।
तुलनात्मक व्यवहार - जब आप फिर से अपनी प्रेमिका से मिलने लगते हैं, तो आप अपनी प्रेमिका और पत्नी मे तुलनात्मक व्यवहार करने लगतें है। आप अपनी पत्नी से दूर दूर रहने लगते हैं। आपको अपनी पत्नी में कमियां दिखाई देने लगेंगी। आप फिर से अपनी प्रेमिका की पसंद के अनुरूप कपडे पहनने लगेंगे। अपनी प्रेमिका के फिर से संपर्क में आने के बाद अपनी पत्नी की बातो को नकारात्मक रूप में लेने लगेंगे। आपको लगने लगता है की आपकी प्रेमिका ही आपकी पत्नी बनने के काबिल थी।
नकारात्मक परिणाम - आपका बदलता व्यवहार,रोजाना बहाने बनाकर घर से बाहर जाना,अपनी मर्जी से अकेले शौपिंग करना,घर लौट कर डिनर न करना,पत्नी से ढंग से बात न करना,अपने में ही खोये रहना इत्यादि बाते आपकी पत्नी को कचोटने लगेंगी।
जब आपकी पत्नी को आपके इस अफेयर के बारें में पता लगेगा तो, आप पत्नी की नजरो में अपना विश्वास खों देगें। आपका परिवार बिखरने लगेगा। लाख कोशिशो के बावजूद आप अपनी पत्नी के दिल में पहले जैसी जगह नही बना पायेंगे। लाखो कोशिशों के बाद भी आपको अपनी पत्नी की अँखो में आपके लिए अविश्वास ही दिखाई देगा।
 नजरअंदाज करें आपके अतीत को - आपका अतीत आपके वर्तमान को मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए उसे नजरअंदाज करना ही बेहतर होगा। अकसर जब पति अपनी एक्स गर्लफ्रेन्ड से संबंघो को को पुन: ताजा करते है तो पत्नी के लिए इसे सहन करना बेहद मुश्किल हो जाताहैं। उसका ईगो जब इस स्थिति पर हमला बोलता है तो वह पति के सुघर जाने पर भी उसे माफ नही कर पाती और उन के संबंघो में दरार पडने लगती हैं। अत: जब भी पूर्व प्रेमिका से मुलाकात ही तो उसे नजरअंदाज करना ही बेहतर हैं।

#5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...


Do not renew your love before marriage, love, romance, marriage

Mixed Bag

  • घर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्सघर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्स
    गुड़हल का फूल एक सुंदर और आकर्षक फूल है जो घर पर अच्छा लगता है। यह फूल कई रंगों में आता है, जैसे कि लाल, गुलाबी, सफेद, और पीला, जो इसे एक आकर्षक और विविध रूप देता है। गुड़हल का फूल न केवल सुंदर है, बल्कि यह एक औषधीय पौधा भी है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। गुड़हल का फूल घर के आंगन या बगीचे में लगाने से यह एक सुंदर और आकर्षक दृश्य मिलता है। इसके अलावा यह फूल वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है, जो इसे एक पर्यावरण अनुकूल पौधा बनाता है। गुड़हल का फूल आसानी से उगाया जा सकता है और इसकी देखभाल करना भी आसान है, जो इसे एक आदर्श घरेलू पौधा बनाता है।...
  • दिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाजदिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाज
    दिवाली पर रंगोली बनाना घर की खूबसूरती को बढ़ाता है। रंगोली एक पारंपरिक भारतीय कला है, जिसमें विभिन्न रंगों के पाउडर या फूलों का उपयोग करके सुंदर डिज़ाइन बनाए जाते हैं। दिवाली पर रंगोली बनाने से घर का आंगन या दरवाज़ा आकर्षक और सुंदर दिखता है। रंगोली बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।...
  • Fashion Tips: दिवाली के दिन दिखना है खूबसूरत, तो फॉलो करें ये टिप्सFashion Tips: दिवाली के दिन दिखना है खूबसूरत, तो फॉलो करें ये टिप्स
    दिवाली के दिन खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहत होती है। इस दिन महिलाएं अपने घर को सजाने के साथ-साथ खुद को भी सजाना पसंद करती हैं। वे अपने बालों को स्टाइलिश तरीके से सजाती हैं, मेकअप करती हैं, और नए और आकर्षक कपड़े पहनती हैं। दिवाली के दिन महिलाएं अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन उसके साथ एक बढ़िया आउटफिट होना चाहिए। आजकल दिवाली पर लड़कियों को सिंपल कुर्ता भी बहुत पसंद आ रहा है।...
  • डार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहराडार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहरा
    डार्क स्किन के लिए मेकअप करना थोड़ा सोच-समझकर करना होता है ताकि आपकी त्वचा पर मेकअप अच्छे से मैच करे और......

News

जंगली पिक्चर्स ने हक़ (HAQ) का दमदार पोस्टर किया रिलीज़ – यामी गौतम धर और इमरान हाशमी ‘कौम या कानून?’ की लड़ाई के लिए आये आमने-सामने
जंगली पिक्चर्स ने हक़ (HAQ) का दमदार पोस्टर किया रिलीज़ – यामी गौतम धर और इमरान हाशमी ‘कौम या कानून?’ की लड़ाई के लिए आये आमने-सामने

Ifairer