1 of 1 parts

भूलकर भी पहली डेट पर नहीं करें ये बातें, वरना बिगड़ सकता है आपका रिश्ता

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Jun, 2021

भूलकर भी पहली डेट पर नहीं करें ये बातें, वरना बिगड़ सकता है आपका रिश्ता
अक्सर लड़के-लड़कियां अपने पहले डेट को लेकर बहुत उत्तेजित होते हैं, हमारे मन में कई विचारों के साथ एक-दूसरे के मन को बेहतर तरीके से समझने के लिए डेट पर जाना ज्यादा पसंद करते है। मगर हम मिलने की जल्दबाजी में कई बार ऐसी गलतियां कर जाते हैं। जिसकी वजह से हमारे बनते रिश्ते पर पड़ने लगता है। कई बार देखा जाता है और एक अच्छा रिश्ता बनते-बनते बिगड़ जाता है। तो प्रयास करें कुछ बातोंं को अपने पहले डेट पर नहीं ही करें।
भूलकर भी पहली डेट में एक्स के बारे में...
यह बात हम सभी जानते है कि पहली डेट में आपको उसके बारें में जानने का एक्साइटमेंट काफी हद तक होता है। लेकिन पहली डेट में भूलकर भी अपने पार्टनर से उसके एक्स के बारें में नही जानना चाहिए। बता दें कि पहली डेट पर पता नहीं होता है कि आपके दोस्त की क्या आदतें हैं या उन्हें किस प्रकार की बातें पसंद हैं। इसी वजह से अपने या उसके एक्स की बुराई करने से बचना चाहिए और इसके साथ ही आपको अपने पार्टनर के एक्स के बारे में कोई भी चर्चा नही करना चाहिए।

सैलेरी के बारे में नहीं पूछे
अगर आप जब भी अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाते है तो उनसे भूलकर भी सैलरी को लेकर बातचीत नहीं करे कि आप कितना कमाते है। बता दें कि वो डेट एक-दूसरे को समझने और नजदीकियां बढ़ाने का होता है ना कि रिश्ते को एक व्यवसाय बनाने का। इसी लिए पहली डेट पर इस तरह की बाते करना सही नहीं है।

आप कितनी शराब पी सकते हैं?
आज के युग में लड़कियां खुले विचारों की होने के कारण शर्म लिहाज से कोसो दूर रहती है। इसलिए वो खुले रूप से एल्कोहल पीने में कतराती भी नही है लेकिन पहली डेट पर जब आप पार्टनर के पास होती है तो उनके सामने इस प्रकार का दिखावा कतई ना करें। ना ही एल्कोहल पीने के लिए प्रपोज करें। यह बात आपके बनते रिश्ते बिगड़ सकते है।

#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


not on the first date,these things spoil the relationship,lifestyle

Mixed Bag

  • Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफRecipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफ
    कुछ मीठा खाने का शौक तो हर किसी को होता है खासकर जब घर पर मेहमान आने वाले हो तो समझ नहीं आता कि मीठे में क्या......
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • Beauty Care:  आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापनBeauty Care: आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन
    आयुर्वेद में नारियल तेल को भौहों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना गया है। नारियल तेल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है। यह तेल ठंडा होता है, जो त्वचा के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है। वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है।...
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...

Ifairer