#Janmashtami: कुछ इस तरह सजाये मन्दिर और कान्हा को!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Aug, 2016

आज यानी 25 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे भारतवर्ष में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। इस दिन लोग भगवान कृष्ण की उपासना करते हैं व्रत करते है। भगवान कान्हा को भोग लगाने के लिए तरह तरह पकवान बनाये जातें हैं। साथ ही अपने घरों में छोटी-छोटी झांकियां सजाते हैं। इन झांकियों में कन्हैया के बाल रूप और उस दौरान घटी घटनाओं को अलग-अलग तरीके से पेश किया जाता है।लेकिन सबसे खास होती है मंदिर की सजावट, जहां नन्हे बाल-गोपाल की पूजा की जाती है। अगर आप भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मना रहें हैं और अभी तक मन्दिर को नहीं सजाया तो हमारा ये लेख आप के लिए हैं। इस लेख में दिए गए टिप्स आपके लिए मदगार साबित होंगें। तो फिर क्लिक कर स्लाइड्स डालिये एक नजर