खांसी का मूल कारण है...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Sep, 2014

कभी गर्मी तो कभी ठंड होने से हमारी बॉडी पर बीमारियों का असर होने लगता है। ऎसे में जुकाम, खांसी और बुखार जैसी बीमारियां होने लगती है। इस एलर्जी वाले मौसम में थोडी से भी लापवाहा होने से खांसी की समस्या होने लगती है। गले और सांस के रास्ते को साफ रखने का महत्वपूर्ण तरीका है खांसना। लेकिन अधिक खांसने का अर्थ है। कुछ अंदरूनी विकार।