PWL 2026 : 17 वर्षीय सारिका ने चौंकाया, दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने महाराष्ट्र केसरी को 6-3 से हराया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Jan, 2026

PWL 2026 : 17 वर्षीय सारिका ने चौंकाया, दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने महाराष्ट्र केसरी को 6-3 से हराया
नोएडा। 17 वर्षीय सारिका ने शुक्रवार को प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 के दूसरे दिन बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने पेरिस 2024 की सिल्वर मेडलिस्ट गुजमैन लोपेज युस्नेलिस को 7-0 से मात दी। दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने सीजन के अपने पहले मैच में महाराष्ट्र केसरी को 6-3 से शिकस्त दी। दिल्ली दंगल वॉरियर्स के लिए अनास्तासिया अल्पीवा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, जबकि महाराष्ट्र केसरी के रॉबर्ट बारन को फाइटर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। 

प्रो रेसलिंग लीग 2026 का आयोजन नोएडा इंडोर स्टेडियम में 15 जनवरी से 1 फरवरी के बीच हो रहा है, जिसके दूसरे दिन महाराष्ट्र केसरी ने 57 किलोग्राम महिलाओं के मुकाबले में मनीषा भानवाला के जरिए पहला प्वाइंट हासिल किया। मनीषा ने अनुशासित तरीके से 6-0 से जीत हासिल करते हुए टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। दिल्ली ने तुरंत जवाब दिया और पुरुषों के 57 किलोग्राम वर्ग में शुभम कौशिक ने आतिश थोडकर के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। ​​शुभम ने मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए पावर मिनट में निर्णायक फोर-प्वाइंट टेकडाउन के साथ 12-10 से जीत हासिल की। 

महिलाओं के 53 किलोग्राम मुकाबले में मोमेंटम पूरी तरह से दिल्ली के पक्ष में चला गया। 17 वर्षीय सारिका ने पेरिस 2024 की सिल्वर मेडलिस्ट गुजमैन लोपेज युस्नेलिस को 7-0 से हराकर चौंका दिया। इसके बाद महाराष्ट्र की अनुभवी खिलाड़ी डुडोवा बिल्याना जिवकोवा ने अंजली को 10-2 से हराया। इसी के साथ महाराष्ट्र ने मैच को 2-2 से बराबर कर दिया। हेवीवेट 125 किलोग्राम का मुकाबला महाराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। 

पूर्व यूरोपीय चैंपियन रॉबर्ट बारन ने रोनक को 5-0 से हराकर अपनी टीम को फिर से आगे कर दिया। हालांकि, दिल्ली ने अपनी मजबूती का प्रदर्शन किया। तुरान बायरामोव ने 74 किलोग्राम के रोमांचक मुकाबले में यश को 14-10 से मात दी, जिसके बाद अनास्तासिया अल्पीयेवा ने 76 किलोग्राम महिलाओं के मुकाबले में हर्षिता मोर को हराकर दिल्ली के पक्ष में मैच का रुख मोड़ दिया। 

दिल्ली ने 86 किलोग्राम पुरुषों की कैटेगरी में मुकाबला अपने नाम किया, जहां वफाईपुर हादी बख्तियार ने अमित को 5-3 से हराया। कप्तान सुजीत कल्कल ने आखिरी मुकाबले में 6-2 से जीत हासिल करके दिल्ली दंगल वॉरियर्स के लिए एक शानदार शाम का अंत किया, जिससे टीम को 6-3 से बड़ी जीत मिली। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के तीसरे दिन डबल-हेडर होगा। तीसरे दिन का पहला मैच मुंबई टाइगर्स और यूपी डोमिनेटर्स के बीच होगा, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली दंगल वॉरियर्स और हरियाणा थंडर्स आमने-सामने होंगी। 

दिल्ली दंगल वॉरियर्स बनाम महाराष्ट्र केसरी के मुकाबले का परिणाम: 
57 किलोग्राम (महिला): मनीषा भानवाला (महाराष्ट्र केसरी) ने कार्ला गोडिनेज गोंजालेज (दिल्ली दंगल वॉरियर्स) को 6-0 से हराया। 
57 किलोग्राम (पुरुष): शुभम कौशिक (दिल्ली दंगल वॉरियर्स) ने आतिश थोडकर (महाराष्ट्र केसरी) को 12-10 से मात दी। 
53 किलोग्राम (महिला): सारिका (दिल्ली दंगल वॉरियर्स) ने गुजमैन लोपेज युस्नेलिस (महाराष्ट्र केसरी) को 7-0 से शिकस्त दी। 
62 किलोग्राम (महिला): डुडोवा बिल्याना जिवकोवा (महाराष्ट्र केसरी) ने अंजली (दिल्ली दंगल वॉरियर्स) को 10-2 से हराया। 
65 किलोग्राम (पुरुष): सुजीत कलकल (दिल्ली दंगल वॉरियर्स) ने तेवनयान वाजगेन (महाराष्ट्र केसरी) को 6–2 से हराया। 
74 किलोग्राम (पुरुष): तुरान बायरामोव (दिल्ली दंगल वॉरियर्स) ने यश (महाराष्ट्र केसरी) को 14-10 से मात दी। 
76 किलोग्राम (महिला): अनास्तासिया अल्पीयेवा (दिल्ली दंगल वॉरियर्स) ने हर्षिता मोर (महाराष्ट्र केसरी) को फॉल (6-2) से हराया। 
86 किलोग्राम (पुरुष): वफाईपुर हादी बख्तियार (दिल्ली दंगल वॉरियर्स) ने अमित (महाराष्ट्र केसरी) को 5–3 से हराया। 
125 किलोग्राम (पुरुष): रॉबर्ट बारन (महाराष्ट्र केसरी) ने रोनक (दिल्ली दंगल वॉरियर्स) को 5-0 से शिकस्त दी। 

-आईएएनएस


सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


Mixed Bag

Ifairer