मैं एक औरत हूं… जो भरोसा करके टूटी, लेकिन सच बोलकर खड़ी हुई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Jan, 2026

मैं एक औरत हूं… जो भरोसा करके टूटी, लेकिन सच बोलकर खड़ी हुई
उदयपुर। मेरा नाम कोई नहीं जानता… और शायद जानना भी नहीं चाहता। मैं मुंबई में रहती हूँ। ज़िंदगी चलाने के लिए इवेंट्स में काम करती हूँ। भीड़, रोशनी और शोर के पीछे मैं बस अपनी रोज़ी तलाशती थी। उसी दौरान एक दिन उदयपुर से करण नाम के एक आदमी का फोन आया। उसने कहा कि उसका मैरिज गार्डन और होटल है, उसे इवेंट स्टाफ की ज़रूरत है। आवाज़ में भरोसा था, बातों में नौकरी का सपना। 

मैं उसके झांसे में आ गई.....
उदयपुर पहुंची तो मुझे शहर से दूर एक सुनसान फार्म हाउस में ठहराया गया। उसने कहा, यहीं रहो, काम यहीं से मैनेज होगा। मैं अनजान थी, मजबूर थी… और भरोसा कर बैठी। धीरे-धीरे दिन बीतते गए। करीब दस दिन बाद उसने मुझे काम पर जाने के बहाने एक अजनबी के साथ भेजना चाहा और मुझसे गलत काम की मांग की। मैंने मना कर दिया।

बस… यही मेरी सबसे बड़ी गलती बन गई..... 
वह बुरी तरह नाराज़ हो गया। मुझे उसी फार्म हाउस में बंद कर दिया गया। न फोन, न बाहर निकलने की इजाज़त। मैं हर रात डर के साये में जीती रही। 

फिर आई 12 जनवरी की वह रात… 
रात के करीब दो बजे, जब मैं कमरे में अकेली थी, दरवाज़ा खुला। करण अपने साथ हितेश और भूरा को लेकर आया। मेरी चीखें, मेरी गुहारें, मेरा डर—कुछ भी उन्हें रोक नहीं पाया। तीनों ने मिलकर मेरे शरीर और आत्मा को कुचल डाला। 

उस रात के बाद मैं टूट चुकी थी… 
लेकिन पूरी तरह हारी नहीं। हिम्मत जुटाकर मैंने पुलिस के पास जाने का फैसला किया। सच बोलना आसान नहीं था। हर शब्द के साथ ज़ख्म फिर से खुलता था, लेकिन मुझे लगा—अगर मैं चुप रही, तो वे फिर किसी और को शिकार बनाएँगे। पुलिस ने मेरी बात सुनी। मेरी शिकायत पर मामला दर्ज हुआ। चार घंटे के भीतर करण और हितेश को पकड़ लिया गया। पहली बार मुझे लगा कि शायद इंसाफ अभी ज़िंदा है। 

मुझे नहीं पता आगे क्या होगा… मुझे नहीं पता समाज मुझे किस नज़र से देखेगा। लेकिन इतना ज़रूर जानती हूँ- मैं सिर्फ़ एक खबर नहीं हूं, मैं एक औरत हूं… जो भरोसा करके टूटी, लेकिन सच बोलकर खड़ी हुई। यह सोचकर कि मेरी जैसी अन्य हजारों पीड़िताओं को भी शायद सच सामने लाने की हिम्मत मिलेगी। 

नोट : यह कहानी उदयपुर पुलिस के प्रेसनोट पर आधारित है।


ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...


Mixed Bag

Ifairer