स्किन का रूखापन दूर करने के लिए 10 फेस पैक...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2017

जब आप का मन धूप सेंकने के लिए करने लगता है तो यह सर्दी की आहट का साफ संकेत होता है। यह मौसम अपने साथ कई समस्याएं भी ले कर आता है। इस दौरान वातावरण में नमी की कमी के चलते त्वचा बेजान, कांतिहीन, पपडीदार और शुष्क पड जाती है। इसलिए सर्दियों के मौसम में स्किन को रूखी होने से बचाने के लिए इन विंटर स्पेशल फेस पैक को जरूर आजमाएं-