1 of 1 parts

पुलिस में यहां निकली 11880 कांस्टेबल पदों पर भर्तियां, करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Oct, 2019

पुलिस में यहां निकली 11880 
कांस्टेबल पदों पर भर्तियां, करें आवेदन
पुलिस में नौकरी करने की चाह रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस, बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी), स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन (एसआईआरबी) और बिहार स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी बटालियन (बीएसआईएसबी) में कुल 11880 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बिहार पुलिस भर्ती में 04 नवंबर 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या...
पद का नाम : कांस्टेबल।
पदों की संख्या : 11880 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव : उम्मीदवार को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष होना आवश्यक है।

आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 साल से और अधिकतम 25 वर्ष होना आवश्यक है।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1K2Hc0k-s-hK2Y_K2mY0lyTz4kAxd8bNU/view

#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Bihar Police Constable Recruitment, Bihar Police Constable 11880 Post, Bihar Police

Mixed Bag

Ifairer