हरी चाय के कमाल के लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Mar, 2018

एक नए शोध से पता चलता है कि हरी चाय में पाया जाने वाला एल थियानिन नामक
अमीनो एसिड तनाव से मुक्ति दिलाने में अत्यंत कारगर है। डॉ का माना है कि
धूम्रपान करने की तलब लगने पर अगर कोई व्यक्ति हरी चाय का सेवन करता है तो
उससे भी उसे वैसी ही राहत का अहसास होता है जैसा सिगरेट या बीडी पीने से
होता है।
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव