शेफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टी 20 फॉर्मेट में रचा इतिहास
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Dec, 2025
तिरुवनंतपुरम। शेफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी 20 मैच में 79 रन की नाबाद पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है। शेफाली श्रीलंका के विरुद्ध टी20 पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय महिला बन गई हैं।
शेफाली वर्मा ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 42 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 11 चौकों के साथ नाबाद 79 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 1 अक्टूबर 2022 को सिलहट में इस टीम के विरुद्ध 53 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी। इस दौरान जेमिमा ने 1 छक्का और 11 चौके लगाए।
श्रीलंका के खिलाफ जारी इसी सीरीज में जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा नाबाद 69 रन की पारियां खेल चुकी हैं।
जेमिमा ने यह कारनामा पहले टी20 मैच में किया था, जिसके बाद अगले मुकाबले में शेफाली ने यह स्कोर बनाया था। श्रीलंका और भारत के बीच सीरीज के तीसरे टी 20 मैच की बात करें, तो श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर महज 112 रन बनाए। इस पारी में इमेशा दुलानी ने सर्वाधिक 27 रन जुटाए, जबकि हसिनी परेरा ने 25 रन टीम के खाते में जोड़े। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने 4 विकेट निकाले।
वहीं, दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में भारत ने महज 13.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 79 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 21 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दोनों विकेट कविशा दिलहारी के हाथ लगे।
भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला 8 विकेट से जीता था। इसके बाद अगले मैच को 7 विकेट से अपने नाम करते हुए 2-0 से बढ़त बना ली थी। श्रीलंकाई टीम ने तीसरा मुकाबला हारने के साथ सीरीज भी गंवा दी है। अब शेष मैच 28 और 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के इसी मैदान पर आयोजित होंगे। -आईएएनएस
जानिये, दही जमाने की आसान विधि
गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में