ग्रीन टी के गुणकारी लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Nov, 2017

हरी चाय के गुणकारी तत्वों पर हुए नए शोधों से
पता चला है कि यह धूम्रपान करने वाले लोगों के लिए भी खासी लाभदायक है और
इसके सेवन से धूम्रपान करने की लत धीरे-धीरे छूटती जाती है।
कोचीन
के डॉक्टर्स का माना है कि धूम्रपान छोडने के बाद हरी चाय का सेवन फेफड़ों
को पहुंचे नुकसान से उबरने में मदद करता है और इससे फेफड़ों का कैंसर होने
की आशंका भी कम हो जाती है1 उन्होंने बताया कि धूम्रपान करने वाले
व्यक्तियों की प्रतिरोधक क्षमता भी बेहद कम हो जाती है और उनमें विटामीन सी
और ई, कैल्शियम, फ्लोट, ओमेगा.03 फैटी एसिड इत्यादि का भी अभाव हो जाने से
कैंसर होने की अधिक आशंका रहती है। हरी चाय में मौजूद एंटी आक्सीडेंट शरीर
के आक्सीडेंट-एंटी आक्सीडेंट संतुलन को बनाए रखने में कारगर रहते हैं।
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव