बी-टाऊन की अभिनेत्रियों की फैशन बनी नोज पिन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Dec, 2017

समय बदलता है उसके साथ में फैशन जो आज कल शायद कुछ नया हों। चाहे कुछ भी आपके डे्रेसज में या फिर ज्वैलरी में आएं दिन कुछ न कुछ नया मिल ही जाता है हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेस का भी बहुत सहयोग रहा है जो कुछ ट्राई करके उसे वो नया लुक प्रदान कर देती है। अभी हाल ही में हुए कासं फेस्टिवल में आप सबने देखा ही होगा, कि कैसे बी-टाऊन की खूबसूरत अभिनेत्रियों ने नोज पिन को पहनकर जलवे बिखेरे थे। जिसमें हमारी विद्या बालन और सोनम कपूर पहने अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा दिये थे और इन दोनों ने धमाल ही मचा दिया था।
-> पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं
-> Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !