अविका का मनीष संग रोमांटिक फोटोशूट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2016

जब प्यार किया तो डरना क्या! प्यार किसी उम्र में भी किसी के साथ भी हो सकता है। सीरियल बालिका वधू से चर्चित हुई अविका गौर पर ये बात एकदम फिट बैठती है। इन दिनों अविका गौर अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों बटोर रही हैं। सूत्रों के अनुसार अविका अपने दुगनी उम्र 36 साल वाले मनीष रायसिंघानी को डेट कर रही हैं और साथ ही अविका ने मनीष के संग एक सिज्जलिंग अवतार में फोटोशूट भी कराया है।