सनी लियोन और पेटा इंडिया ने दिल्ली के 10,000 प्रवासी मजदूरों को भोजन दान किया
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2021

नई दिल्ली। अभिनेत्री सनी लियोन ने शहर में 10,000 प्रवासी श्रमिकों को
खाना खिलाने के लिए पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स के साथ हाथ
मिलाया है।
सनी ने कहा, हम एक संकट का सामना कर रहे हैं, लेकिन साथ
में करुणा और एकजुटता के साथ हम आगे निकलेंगे। मुझे पेटा इंडिया के साथ
फिर से हाथ मिलाने में खुशी हो रही है, इस बार हजारों जरूरतमंद लोगों को हम
प्रोटीन पैक शाकाहारी भोजन प्राप्त कराएंगे
भोजन में दाल चावल या खिचड़ी और अक्सर फल शामिल होंगे।
सनी
को 2016 में पेटा इंडिया का पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया था और इससे
पहले संगठन के अभियानों में शाकाहारी फैशन, शाकाहारी भोजन और कुत्ते और
बिल्ली को गोद लेने और नसबंदी के समर्थन में अभिनय में शामिल किया गया था।
पेटा और सनी उदय फाउंडेशन के माध्यम से भोजन दान करेंगे। (आईएएनएस)
क्या सचमुच लगती है नजर !
7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...
घरेलू उपाय से रखें पेट साफ