1 of 1 parts

जाफरानी रोल विद ड्राईफ्रूट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Jan, 2013

जाफरानी रोल विद ड्राईफ्रूट
इस ओकेजन पर मेहमानों को कुछ स्वादष्टि और मजेदार व्यंजनों से उनका स्वागत करें।
जिससे वो आपकी तारीफ करते रहें।

सामग्री -

2 व्हाइट ब्रैडस्लाइस
5 ग्राम केसर
100 मिलीलिटर दूध
150 ग्राम चीनी
50 ग्राम मावा
10 ग्राम काजू
5 ग्राम पिस्ता
5 ग्राम बादाम
20 ग्राम चौकलेट।

बनानेकी विधि -

एक कडाही में घी गरम करके ब्रैडस्लाइस कोडीपफ्राई कर अलग रख दें। अब एक पैन में दूध, केसर औरचीनी डालकर गाढा होने तक पकाएं। फिर इसमें फ्राइड ब्रैडस्लाइस की डिप कर लें। एक बाउन में मावा, काजू, पिस्ता और बादाम मिक्स कर ब्रैडस्लाइस पर फैला कर रोल करें। पिघली चौकलेट में डिप कर सर्व करें।

Mixed Bag

News

द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत
द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत

Ifairer