4 of 5 parts

दीवाली पर झिलमिलाये आप का आशियाना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Oct, 2013

दीवाली पर झिलमिलाये आप का आशियाना दीवाली पर झिलमिलाये आप का आशियाना
दीवाली पर झिलमिलाये आप का आशियाना
कैन्डल लाइट्स और लैंप्स दिवाली में दीयों का महत्व तो होता ही है, लेकिन इस बार दीयों के साथ कैन्डल्स से भी घर को सजाएं। मार्केट में अलग-अलग शेप की कलरफुल और सेंटेड कैन्डल्स मिलती हैं। इनसे घर को सजाएं। भीनी खुशबूके साथ-साथ घर भी खिल उठेगा। इन फ्लोटिंग कैन्डल्स के साथ फूल भी सजाएं। इससे फे्रश और ब्राइट लुक मिलेगा। घर में लाइट्स की पुरानी लडियां हों, तो उन्हें फेंकने की बजाय कुछ एक्सपेरिमेंट करके घर को सजाया जा सकता है। एक राउंड ए` रियम लें, उसमें इन लडियों को डाल दें। मेअल क्लिप से एरियम को तीन तरफ से लॉक कर दें। अब एरियम को हैंग करके कनेक्षन देकर लाइट करें। यह लैम्प का काम भी करेगा और डिफरेंट लुक भी देगा।
दीवाली पर झिलमिलाये आप का आशियाना Previousदीवाली पर झिलमिलाये आप का आशियाना Next
Diwali lighting decoration

Mixed Bag

Ifairer