होमवर्क बच्चे का काम है आपका नहीं	 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Sep, 2013
    बच्चे की मुश्किले समझें
        
        बच्चे की मुश्किले समझें 
यदि बच्चे को मैथ्स, साइंस या अन्य विषय कठिन लग रहा है, वह ठीेक से समझ नहीं पा रहा तो क्लास टीचर से मिलकर, एक्स्ट्रा हेल्प मांगे। आजकल अनेक स्कूलों में छुट्टी के 1 घंटे बाद का समय इसके लिए रखा जाता है। यदि ऎसा नहीं है तो सभी पैरेंटस मिलकर मीटिंग मे इसकी मांग करें। साथ ही ट्यूशन टीचर को वे टॉपिक समझाने व उस पर ध्यान देने को कहें, जो बच्चो को कठिन लग रहे हैं। यदि वह मुश्किल नहीं सुलझाई गई तो अगली क्लास में जाने पर बच्चा वहीं अटकेगा और तब समझाना कठिन होगा।