1 of 1 parts

वूलन कुर्ते फैशनेबल लुक के लिए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jan, 2013

वूलन कुर्ते फैशनेबल लुक के लिए
खुशगवार सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। वैसे तो आजकल बाजार में हर तरह के रंग-बिरंगे वूलन मिल जाएंगे। हर तरह के कपडों के हिसाब से वूलन हर रेंज में मिल जाते हैं, लेकिन यदि आप कार्डिगन पुलोवर, जैकेट्स और शॉल से बोर हो गई हैं और सर्दी में पहनने के लिए कुछ नया और मजेदार चाहती हैं तो वूलन कुर्ता एक फैशनेबल ऑप्शन है।

लेटेस्ट फैशन इन्हें आप बाजार में वुलन लेडीज कुर्ते, स्वेटर डे्रस या डिजायनर लांग स्वेटर के नाम से भी पा सकती हैं। इन रंग-बिरंगे कुतों को आप जैसे चाहें वैसे पहन सकती हैं। यदि आप उसे चूडीदार सूट की तरह पहनना चाहती हैं तो पूरा ही पहना जा सकता है और इसे जींस, लेगिंग्स, स्टॉकिंग्स, लांग बूट्स या फिर सादी सलवार के साथ पहन सकती हैं। आप इन्हें मिक्स एण्ड मैच करके भी पहन सकती हैं।
 
फैशनेबल कुर्ते मोटे तौर पर दो साइजों में घुटनों से थोडा ऊपर या फिर टॉप की साइज के छोटे कुर्ते बाजार में उपलब्ध होंगे। ये कुर्ते कई तरह के डिजाइंस और पैटर्न में मिलेंगे। कार्डिगन की तरह पूरे बटन वाले कुर्ते भी मिलेंगे तो पुलोवर की तरह के कुर्ते भी होंगे। इनमें जेंट्स कुतों की तरह नेक पर 3-4 बटन वाले कुर्ते भी उपलब्ध हैं। एक कलर में या फिर दो कलर में मिलने वाले इन कुर्तो में या तो ऑल ओवर डिजाइन होती है, तो कुछ में नेक पर और दामन में डिजाइन होती है। लाइट-डार्क कलर या फिर कंट्रास्ट कलर में डिजाइन वाले कुर्ते भी रोजमर्रा में खूबसूरत लगते हैं। थोडा पार्टी वियर कुर्तो में वूलन की या रेशम या फिर जरी का काम भी मिलता है। नेक पर पेचवर्क का काम भी इन कुर्तो को एथनिक और पार्टी लुक देता है।

यह कुर्ते जींस, सलवार और चूडीदार फिट इन कुर्तो को आप चूडीदार फिट जींस या फिर सलवार पर भी पहन सकते हैं। ये ऊन के बने हुए भी मिलते हैं और शॉल से भी बनाए जाते हैं। शॉल वाले कुर्ते हल्की ठंड के लिए उपयुक्त होते हैं, जबकि ऊन से बने कुर्तो को तेज सर्दी में पहना जा सकता है। यदि सर्दी थोडी तेज है तो आप इसे टॉप या फिर कॉटन के कुर्तो के ऊपर पहन सकते हैं। सर्दी थोडी कम है तो सीधे भी पहने जा सकते हैं।

Mixed Bag

Ifairer