1 of 1 parts

विटंर मेकअप टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

विटंर मेकअप टिप्स
मेकअप से चेहरा ही नहीं बल्कि आपका व्यक्तित्व भी आकर्षक हो जाता है और ऎसे व्यक्तित्व और सौन्दर्य की हर कोई प्रशंसा करता है।

आप भी हर दिन कुछ खास और अलग दिखना चाहती हैं तो आपको उचित मेकअप प्रसाधनों का चुनाव और मेकअप कला की विविधता को जानने और अपनाने की आवश्यकता है।

मेकअप टेंरड सबसे पहले चेहरे पर अच्छी क्वालिटी का मौइश्चराजर लगाएं, फिर फाउंडेशन लगाएं।

डेली सूफले या मौइश्चराजर बेस फाउंडेशन भी इस मौसम के लिए बेस्ट है। अब आई मेकअप और लिप मेकअप करें।

शियर फाउंडेशन अप्लाई करें, इससे स्किन में खूबसूरत शाइन नजर आएगी। हैवी पाउडर या कॉम्पैक्ट लगाने से बचें। इससे स्किन पैची नजर आने लगेगी।

ब्राइट और बोल्ड कलर्स-यही है इस साल विंटर मेकअप टेंड। इसके अलावा आइशैडों में मजेंटा, ग्रीन, ब्लू कलर्स भी इस विंटर में इन होंगे

इसलिए न्यूड लुक को बाय-बाय कहें और मेकअप में शामिल करें ब्राइट कलर्स।

आईमेकअप के लिए नियॉन के शेड्स सिलेक्ट करें। नियॉन के ब्राइट शेड्स विंटर में खूबसूरत लगते हैं।

अपनी मेकअप किट में इन्हें जरूर रखें- सनस्क्रीन मौइश्चराजर, फेसवॉश मेकअप क्लींजर और लिप बाम।

Mixed Bag

Ifairer