1 of 1 parts

वेडिंग ड्रेसेज के ऑप्शन हुए विशाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Sep, 2012

वेडिंग ड्रेसेज के ऑप्शन हुए विशाल
अब इंडियन दुलहन लहंगे और स़ाडी से हटकर तमाम ड्रेसेज पहन सकती है। क्लेक्शन नोविया में उन्होंने डार्क कलर्स में ब्राइडल ड्रेसेज रैंप पर उतारीं। इनमें ब्लैक, डार्क ग्रीन, ग्रे, ब्राउन जैसे कलर्स में स़ाडी, लहंगा विद वेलवेट कोट, लॉन्ग अनारकली विद वन साइडेड लॉन्ग जैकेट, फ्रंट ओपन सूट के साथ प्लाजो पैंट्स वगैरह नजर आईं। फेमिनिन अपील के लिए नेट को भी खूबसूरती से यूज किया गया था। इंडियन ब्राइडल कलर माने जाने वाले रेड के भी कई डिजाइनर लुक दिखाए। इनके साथ चौ़डी एम्ब्रॉयडरी, पैच वर्क, क्रोशिया वर्क वगैरह को ब्लेंड किया गया था।
कुल मिलाकर वरूण ने ऎसे डिजाइंस पेश किए, जिनको कॉन्फिडेंट ब्राइड वेडिंग अकेजंस से लेकर बाद के फंक्शंस में भी आराम से कैरी कर सकती है। ट्रडिशनल लुक और मॉडर्न फैशन का कॉम्बिनेशन भी खूब यूज किया। ड्रेसेज में डिजिटल प्रिंट्स और ऑटोमन एम्पायर की झलक दिखी। वैसे, ब्राइडल वियर में लेदर व वुड का यूज करके उन्होंने एकदम डिफरेंट ड्रेसेज दिखाईं। वलाया के इस कलेक्शन में आइवरी शेड्स व वाइब्रेंट कलर्स के साथ रॉयल अपील महसूस हुई, जिसे पाइन सिल्क, वेलवेट, जरदोजी, सिल्क जैसे फैब्रिक्स के साथ पेश किया गया था। अपने इस ऑफसाइट शो में ब्राइडल डिजाइंस पेश करने के लिए वलाया ने रैंप भी वेडिंग अंदाज में डेकोरेट किया था। बेशक इस तरह शो को ऑडियंस ने रियल माहौल में इंजॉय किया।
वेडिंग वियर एकरंगी
ब्राइडल ड्रेसेज में कलर्स का खूब यूज होता है। वैसे, पिछले कुछ टाइम से दुलहनों के लिए दो-तीन कलर्स के कॉम्बिनेशन वाली ड्रेसेज ट्रेंड में थीं। हालांकि कुछ डिफरेंट कलर्स के कॉम्बिनेशंस भी इस दौरान नजर आए थे, लेकिन रेड, ग्रीन, ब्लू, येलो, मरून वगैरह से डिजाइनर्स ने खूब प्ले किया था। लेकिन ब्राइडल वियर में लेटेस्ट टशन है मोनोक्रॉमेटिक फैशन का। बेशक इसे पहले कैजुअल्स में आजमाया गया है और वहां हिट रहने के बाद अब यह दुलहन के वॉर्डरोब में भी एंट्री के लिए तैयार है। ऎसे में ब्लैक, वाइट व ग्रे जैसे कलर्स भी ब्राइडल वियर में शामिल हो चुके हैं।
हालांकि दुलहन के अंदाज निखारने के लिए इनमें थो़डा-बहुत दूसरे कलर्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट करने की गुंजाइश रखी गई है। इस ट्रेंड के बारे में डिजाइनर वरूण बहल का कहना है, रेड, मरून जैसे ट्रडिशनल कलर्स में खूब डिजाइंस बन चुके हैं और अब इंडिया की मॉडर्न ब्राइड के लिए हमें कुछ नया करना होगा। इसी वजह अब मोनोक्रॉम ट्रेंड ब्राइडल वियर में छा रहा है, जिसमें ब्लैक, वाइट, ग्रे, नेवी ब्लू जैसे डार्क व सॉलिड कलर्स से एक्सपेरिमेंट करने का पूरा स्कोप है।

Mixed Bag

Ifairer