1 of 1 parts

गहने रोजना पहनें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Jan, 2013

गहने रोजना पहनें
महिलाएं गहनों की खरीददारी तो बडे चाव से करती हैं,श् लककिन बात जब उन्हें पहनने की आती है तो सिर्फ तीज-त्यौहारों और खास अवसरों पर ही निकाली हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो अपनी आदि बदलिए, क्योंकि गहनें लॉकर में बंद करनेके लिए नहीं, बल्कि खूबसूरती बढाने के लिए होते हैं।

सोने के मंगलसूत्र के साथ पर्ल या चांदी की चेन ना पहनें। सोने की चेन पहन सकती हैं या मंगलसूत्र की सिंगल स्ट्रिंग ही पहनें।

गर्दन मोटी हो, तो 1 से ज्यादा चेन पहनने पर अच्छी नहीं लगेंगी।

सुराहीदार गर्दन पर कंठकार सूट करता है। स्पेगेटी के साथ श्रग पहन रही हैं, तो चेन के साथ कुछ कलरफुल लॉकेट पहन सकती हैं। वैसे मोटी फिंग रिंग भी चेन के साथ पहनने का चलन है।

अगर आप हेवी ज्वैलरी पहन रही हैं, तो आप हल्की साडी पहनें। इससे आपकी ज्वैलरी दोनों ही हेवी पहनेंगी, तो आपके चेहरे की खूबसूरती दबी हुई दिखायी देगी।

जींस, साडी के साथ कमरबंद अच्छी लगती है। जब यह पहनें, तो गले में ज्वैलरी ना पहनें। इससे कमरबंद हाईलाइट होगी।

डायमंड के सिंगल बे्रसलेट के साथ सिल्वर और गोल्ड की चूडियां ना पहनें, इससे ब्रेसलेट की खूबसूरती दब जाएगी।

कभी पर्ल ब्रेसलेट के साथ कांच की चूडियां ना पहनें। इससे पर्ल ज्वैलरी की ब्यूटी कम दिखायी देगी।

रंगबिरंगे कांच के मोतियों और चांदी की सिंगल पायल चलन में हैं।

कॉलेज की युवतियों पर सिल्वर की और स्कूल की लडकियों पर बीड्स की सिंगल पायल फबती है।

लाल और सुनहरे रंग का तालमेल सभी की आंखों को सुहाता है।

लाल, मैरून, कत्थई और हरे रंग की डे्रस के साथ गोल्ड ज्वैलरी खूब जंचेगी। डायमंड रिंग पहनें, तो उंगलियों में दूसरी-तीसरी अंगूठियां ना पहनें।


सिंगल रिंग पहनने पर डायमंड हाईलाइट होगा।

ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ गोल्ड की ज्वैलरी नहीं जंचती। सिल्वर का कॉम्बिनेशन इसके साथ मैच करता है।

Mixed Bag

Ifairer