ऑर्थराइटिस की रोकथाम के लिए चलना-फिरना जरूरी 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Oct, 2018
    
        
        आजकल लोग उम्र के 50वें दर्शक में जोड़ों की समस्या के शिकार होने लगते 
हैं। मोटापा और मांसपेशियों की कमजोरी बीमारी को और बढ़ाते हैं। इसके लिए 
नियमित रूप से व्यायाम करें, ताकि जोड़ों का लचीलापन और गतिशीलता बनी रहे। 		 
		 
		
ऑर्थराइटिस
 की शुरुआत में ही अगर व्यायाम शुरू कर दिया जाए तो घुटनों को खराब होने से
 बचाया जा सकता है। आप शारीरिक व्यायाम की मात्रा बढ़ाकर अपनी सेहत में 
सुधार ला सकते हैं। अच्छा मानसिक स्वास्थ्य भी बहुत जरूरी है।
 (आईएएनएस)
# जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!