इस दिशा में रखें तिजोरी, बरसेगी लक्ष्मीजी की कृपा
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Dec, 2016
    
        
        अगर आप चाहते हैं कि लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसे तो आपको अपने घर में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं। आज हम आपको वास्तु के अनुसार ऐसे दिशा की जानकारी देने जा रहे हैं। जिससे लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बरसने लगे। 		 
		 
		
उत्तर दिशा में रखें तिजोरीवास्तु शास्त्र में वैसे तो सभी दिशाओं का विशेष महत्व है लेकिन, उत्तर दिशा धन का परिचायक होता है। उत्तर दिशा को कुबेरस्थान भी कहा जाता है। इसलिए घर के उत्तर कोने को सदैव साफ-सुथरा रखना चाहिए। इस दिशा में तिजोरी या फिर अलमारी रखने से घर में धन की कमी नहीं होती है।