1 of 5 parts

दीपिका है प्रेग्नेंट, करवाया फोटोशूट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 May, 2017

दीपिका है प्रेग्नेंट, करवाया फोटोशूट
दीपिका है प्रेग्नेंट, करवाया फोटोशूट
बीते कुछ सालों में छोटे पर्दे का दायरा काफी बढ चुका है। सिर्फ दायरा ही नहीं बडा है टेलीविजन के सेलेब्रिटी उनके फैंस के बीच हमेशा अट्रैक्शन का पॉइंट रहते हैं। इन सेलेब्स की निजी लाइफ के बारें में जानना भी लोगों को अच्छा लगता है। आज हम बात कर रहे हैं स्टारप्लस के सबसे लोकप्रिय शो दिया और बाती कहम से घर-घर में अपनी एक आर्दश बहू संध्या राठी यानी के दीपिका सिंह की। जो बहुत जल्द मां बनने वाली है सूत्रों के अनुसार दीपिका अपनी प्रेगे्रंसी की वजह से खूब चर्चा बटोर रही हैं। इन दिनों वह अपनी जिंदगी के इस फेज को काफी एंजॉय भी कर रही हैं। हाल ही में दीपिका सिंह ने प्रेग्नेंसी के दौरान फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में उनके पति रोहित ने भी नजर आ रहे हैं। वहीं दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए दीपिका ने अपने पति के लिए लिखा तुमने मेरे सपनों को पंख दिए हैं। इसके अलावा दीपिका ने अपने चाहने वालों का भी शुक्रिया अदा किया।

#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...


दीपिका है प्रेग्नेंट, करवाया फोटोशूट Next
TV actress Deepika Singh shares adorable maternity photoshoot pictures, diya aur baati deepika singh shares adorable maternity photoshoot pic with husband on their anniversary, tv gossips, tv serial c

Mixed Bag

  • घर पर बना लीजिए मखाने की ग्रेवी वाली सब्जी, नोट करे ये रेसिपीघर पर बना लीजिए मखाने की ग्रेवी वाली सब्जी, नोट करे ये रेसिपी
    मखाने की ग्रेवी वाली सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इसका क्रीमी और मसालेदार स्वाद जीभ को तरोताजा कर देता है। मखाने की नरम और कुरकुरी बनावट इस सब्जी को और भी आकर्षक बनाती है। जब इसे रोटी, पराठा या चावल के साथ परोसा जाता है, तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। मखाने की ग्रेवी वाली सब्जी एक ऐसा व्यंजन है जो हर किसी को पसंद आता है, चाहे वह बच्चे हों या बड़े। इसका स्वादिष्ट और पौष्टिक होना इसे एक आदर्श विकल्प बनाता है। ...
  • रोते हुए बच्चों को इस तरह करें शांत, ऐसे कर सकते हैं मसाजरोते हुए बच्चों को इस तरह करें शांत, ऐसे कर सकते हैं मसाज
    रोते हुए बच्चों को शांत करने के लिए कई तरीके हो सकते हैं। सबसे पहले, बच्चे को गले लगाकर और प्यार से बात करके शांत करने की कोशिश करें। बच्चे को धीरे-धीरे हिलाएं और उसके कान में मधुर आवाज में गाना गाएं। यदि बच्चा भूखा या प्यासा है, तो उसे दूध या पानी पिलाएं। यदि बच्चा ठंडा या गर्म है, तो उसके तापमान को नियंत्रित करें। बच्चे को खिलौने या अन्य वस्तुओं से विचलित करने की कोशिश करें। यदि बच्चा रोने का कारण समझ नहीं आ रहा है, तो उसके डायपर की जांच करें और यदि आवश्यक हो तो बदलें। बच्चे के साथ धैर्य और सहानुभूति से पेश आएं और उसे शांत करने के लिए कई तरीकों का प्रयास करें। इससे बच्चे को शांत करने में मदद मिलेगी और वह जल्द ही शांत हो जाएगा।...
  • डैंड्रफ के लिए घरेलू तरीके का करें इस्तेमाल, जड़ से खत्म हो जाएगी प्रॉब्लमडैंड्रफ के लिए घरेलू तरीके का करें इस्तेमाल, जड़ से खत्म हो जाएगी प्रॉब्लम
    बालों में डैंड्रफ एक आम समस्या है जो कई लोगों को प्रभावित करती है। डैंड्रफ के कारण बालों में खुजली, रूसी और जलन हो सकती है, जिससे बालों की देखभाल करना मुश्किल हो जाता है। डैंड्रफ की समस्या से निपटने के लिए कई तरीके हैं, जैसे कि एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का उपयोग करना, बालों को नियमित रूप से धोना और त्वचा को मॉइस्चराइज करना। डैंड्रफ की समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह बालों की समस्याओं को बढ़ा सकती है और आत्मविश्वास को भी प्रभावित कर सकती है।...
  • जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को लगाएं मक्खन का भोग, घर पर बनाकर करें तैयारजन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को लगाएं मक्खन का भोग, घर पर बनाकर करें तैयार
    जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगाना एक पारंपरिक और प्रिय परंपरा है। भगवान कृष्ण को मक्खन बहुत......

Ifairer