प्रेम विवाह हेतु लडके करें ये उपाय 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 July, 2015
    
        
        यहां अमुक की जगह इच्छित कन्या का नाम उल्लेखित करें। इतना करने के बाद दोनों हाथों को मसल कर यह कामना करते हुए कि मेरे सर्वाग की राजगंधर्व रखा करें, अपने सर्वाग पर फिरा लें।
लाल चंदन की मामला से पांच माला मंत्र नित्य जाप करें। जप लगातार 41 दिन तक करना है। 41 दिन बाद चावल एवं घी मिलाकर दशांश हवन करें। अनुष्ठान की समापि्त के पश्चात यंत्र को नदी-तालाब या जलाशय में प्रवाहित कर दें। ऎसा करने से शीघ्र इच्छित कन्या से विवाह होने के अवसर निर्मित होने लगेंगे। ईश्वर की अनुकम्पा हुई तो शीघ्र ही विवाह ही सम्पन्न हो जायेगा।
मंत्र:- ओम विश्वावसो राजगंधर्व कन्यां सालंकृता सहस्त्रसंवृता ममाभीप्सिता (अमुक) प्रयच्छ-प्रयच्छ स्वाहा।
अमुक की जगह कन्या का नाम बोलें।