1 of 1 parts

जरा सोच समझ कर ही माउस क्लिक करें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jan, 2013

जरा सोच समझ कर ही माउस क्लिक करें
आजकल ज्यादातर ग्राहक ज्वैलरी की ऑनलाइन शॉपिंग की ओर आकर्षित हो रहे हैं, पर गहनों की ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले आपको इसके फायदे-नुकसान के बारे में भी पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

क्या है लाभ


ऑनलाइन शॉपिंग में ज्वैलरी की कीमत के भुगतान के लिए ज्वैलर्स अपने ग्राहकों को कई तरह के ऑप्शन देते हैं।

नेट बैंकिग में क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा सामान मिलने पर नकद भुगतान की भी सुविधा देते हैं।

इसके अलावा कुछ ज्वैलर्स ऑनलाइन शॉपिंग करने पर ग्राहकों को आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा देते हैं।

इसका सबसे बडा फायदा यह है कि आप बडी आसानी से दूर देश या दूसरे शहर में बैठे अपने करीबी रिश्तेदार या दोस्त को गिफ्ट भेज कर उसे अच्छा सा सरप्राइज दे सकते हैं।

ऑनलाइन खरीदारी पर शादियों और त्यौहारों के सीजन में ग्राहकों को स्पेशल छूट मिलती है।

सावधानी भी है


जरूरी ज्वैलरी खरीदने से पहले अच्छे से सब मालूम कर लें कि अगर वह टूटी हुई निकलती है तो उसकी वापसी की सुविधा है या नहीं।

इस बात की जानकारी हासिल कर लें कि रास्ते में होने वाले नुकसान के लिए कम्पनी नेबीमा करवाया है या नहीं।

ज्वैलरी की रसीद, क्वॉलिटी सर्टिफिकेट और वारंटी कार्ड लेना ना भूलें।

हीरे या अन्य कीमती रत्नों की ज्वैलरी खरीदते वक्त खास ख्याल रखें कि उसके साथ किसी मान्यता प्राप्त जेमोलॉजी संस्थान का प्रमाणपत्र है या नहीं।

कई बार ऎसा भी होता है कि ज्वैलरी आपके बजाए गए माप के अनुरूप ठीक नहीं होती या ज्वैलरी का जो डिजाइन वेबसाइट पर दिखाया गया था, सही में आपको उससे अलग डिजाइन की ज्वैलरी भेजी जाती है। ऎसी स्थिति में कुछ विक्रता ज्वैरी वापस रकने से इंकार कर देते हैं। ऎसी समस्याओं से बचने के लिए बिल के भुगतान से पहले ज्वैलरी के माप और डिजाइन के बारे में पूरी तसल्ली कर लें।

Mixed Bag

Ifairer