1 of 1 parts

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Oct, 2017

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...
आज के इस दौर में मेट्रो सिटी हो छोटे शहर, शायद ही कोई युवा होगा जिसकी गर्लफ्रेंड ना हो। अब अच्छी हो या बुरी हर किसी को अपनी गर्लफ्रेंड पसंद होती है। हर लडकी अपनी लाइफ में ऎसा प्रेमी चाहती है जो उसकी बातों को सुनें और पूरी तवज्जो दे। लेकिन, रिश्तों को बनाये रखने के लिए सोच-समझकर बोलना भी जरूरी है, जानिए उन बातों को जो आपको अपनी गलफ्रेंड को नहीं बतानी चाहिए।

ना करें एक्स की तारीफ-
कभी भी आपने एक्स गर्लफ्रेंड की तारीफ न करें। इसके अलावा उसके पहनावे और कपडों की भी तारीफ न करें। हो सके तो अपने पूर्व प्रेमिका के दोस्तों से भी कोई रिश्ता न रखे।

उसकी तारिफ करें-
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ करते हैं तो उसे अच्छा लगता है। इसलिए अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ करना कभी न भूले और न ही उसके तारीफ करने में कोई कसर न छोडे। अपने गर्लफ्रेंड की तुलना उसके दोस्तों से करें और उसकी तारीफ करते हुए कहें कि अपने दोस्तों में वहीं सबसे हॉट और सेक्सी है, इसलिए आपने उससे दोस्ती की है।

बोले सोच-समझकर रिश्ता टूटने के बाद अगर किसी और से रिश्ता बनता है या कोई और व्यक्ति आपके जीवन में आता हैं तो अपने दूसरे पार्टनर को पहले वाले रिलेशनशिप के बारे में सोच समझकर बताएं। क्योंकि अगर आपने पहले वाले पार्टनर कि तारीफ कर दी तो इससे आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड सकता है या आपकी छवि खराब हो सकती है।

कितने लोगों के साथ डेट किया है- जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने गए है तो इस बात का जिक्र बिल्कुल न करें कि आप इससे पहले कितने लोगों के साथ घूमने जा चुकी हैं। क्योंकि अगर आपने उसे अपनी बीती जिंदगी के बारे में बताया तो आपकी गर्लफ्रेंड यह सोचेगी कि आप अपने रिश्तों के प्रति गंभीर नहीं है और मिलने के बहाने टाइम पास कर रहे हैं। इसलिए बेहतर होगा कि इस विषय पर किसी तरह कि चर्चा न करे। अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नई जगहों पर घूमने जाएं।


#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


girl, Love, Lips, identity, Hormones, Girlfriend, family, ex, eat

Mixed Bag

  • ऑफिस के काम में रहती है व्यस्त, तो ऐसे रखें अपनी स्किन केयर रूटीन का ध्यानऑफिस के काम में रहती है व्यस्त, तो ऐसे रखें अपनी स्किन केयर रूटीन का ध्यान
    ऑफिस जाने वाली महिलाओं के पास ज्यादा समय नहीं होता है इस वजह से वह अपने स्किन केयर रूटीन पर खास ध्यान नहीं दे पाती हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट की मदद से आप अपनी स्किन केयर का ध्यान रख सकती हैं नीना गुप्ता स्किन केयर के बारे में खास टिप्स देती हैं। आप थोड़े बहुत टिप्स से त्वचा का ध्यान रख सकती हैं। वर्किंग महिलाओं को अपने व्यस्त जीवन में स्किन केयर पर ध्यान देने का समय नहीं मिलता है। वे अपने काम, परिवार और अन्य जिम्मेदारियों के बीच इतनी व्यस्त होती हैं कि उन्हें अपनी त्वचा की देखभाल करने का समय नहीं मिलता है। इसके अलावा, वे अक्सर अपनी त्वचा की देखभाल को प्राथमिकता नहीं देती हैं और इसे एक अतिरिक्त काम मानती हैं। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि वर्किंग महिलाएं अपनी त्वचा की देखभाल पर ध्यान दें, क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य और कॉन्फिडेंस के लिए बहुत जरूरी है।...
  • सर्दियों के लिए घर पर ही बना लीजिए मॉइस्चराइजर क्रीम, दुकान में ना करें पैसे खर्चसर्दियों के लिए घर पर ही बना लीजिए मॉइस्चराइजर क्रीम, दुकान में ना करें पैसे खर्च
    सर्दियों के मौसम में मार्केट का मॉइश्चराइजर लगाने पर इसका कोई असर नहीं होता है। अगर घर पर यह बना दिया जाए तो ज्यादा हेल्दी रहता है। सर्दियों के मौसम में त्वचा को नमी की आवश्यकता होती है, और घर पर बना मॉइस्चराइजर क्रीम इस आवश्यकता को पूरा करने में मदद कर सकता है। नारियल तेल, शहद, एलोवेरा जेल, और विटामिन ई तेल। इन सभी सामग्रियों को एक बाउल में मिलाएं और अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। यह क्रीम आपकी त्वचा को नमी प्रदान करेगी और इसे सॉफ्ट और स्मूद बनाएगी।...
  • रजाई में बढ़ गई है धूल मिट्टी, तो इस तरह करें साफरजाई में बढ़ गई है धूल मिट्टी, तो इस तरह करें साफ
    सर्दियों के मौसम में जब हम बक्से अलमारी से रजाई निकलते हैं तो इनमें धुल मिटटी भरी हुई होती है जिसे साफ करना मुश्किल हो जाता है। रजाई में धूल और मिट्टी भर जाना एक आम समस्या है। जब आप रजाई को बिस्तर पर रखकर सोते हैं, तो धूल और मिट्टी के कण रजाई में प्रवेश कर जाते हैं। इसके अलावा, जब आप रजाई को धोने के लिए नहीं निकालते हैं, तो धूल और मिट्टी के कण रजाई में जमा हो जाते हैं। इससे रजाई की गुणवत्ता खराब हो जाती है और यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकती है। इसलिए, रजाई को नियमित रूप से धोना और साफ करना बहुत जरूरी है।...
  • गैस के बर्नर में जम गया है खाने का जला हुआ निशान, तो ये है छुड़ाने के तरीकेगैस के बर्नर में जम गया है खाने का जला हुआ निशान, तो ये है छुड़ाने के तरीके
    अक्सर ऐसा होता है कि खाना बनाते समय गैस के बर्नर पर यह गिर जाता है और जिद्दी दाग बन जाता है। इस तरह के निशान को छुड़ाना......

Ifairer