3 of 3 parts

इंगलिश सीखने का सरल उपाय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Feb, 2014

इंगलिश सीखने का सरल उपाय
इंगलिश सीखने का सरल उपाय
आस-पास सुने हुए वाक्यों को बोलने का अभ्यास पहले तो सही संदर्भो में आप दृश्य देखकर कोई बात सुनेंगे तो नि:संदेह बहुत-कुछ समझ में आएगा। सुने हुए छोटे-छोटे वाक्यों को पहले तो नोट कर लें या याद रह जाएं तो उन्हें बार-बार दोहराएं। उन्हीं में नामों की जगह अपने घर के लोगों के नाम रखकर वैसे ही और वाक्य भी बोलें। याद रखें, अंगरेजी भी अन्य भाषाओं की तरह पहले बोलना सीखना चाहिए, लिखना व पढ़ना बाद में। अपने भाई-बहनों व मित्रों के बीच सामान्य वाक्यों में बोलते रहने का अभ्यास बहुत करें। बोलने में थो़डी त्रुटि होगी तो उसकी परवाह न करें, क्योंकि मातृभाषा सीखते समय हमारे घर के बच्चे भी गलती करके सीखते हैं। हां, यदि ठीक बोलने में घर के किसी बडे या अंगरेजी ट्यूटर की भी मदद मिल सकती हो, तो बोलना जल्दी आ सकेगा और त्रुटियां भी कम होती जाएंगी।
इंगलिश सीखने का सरल उपाय

 Previous
The simplest way to learn English, how to speak English?, how to

Mixed Bag

Ifairer