1 of 1 parts

टशन में देसी ब्राइड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Nov, 2012

टशन में देसी ब्राइड
शादी के दिन तो आपको देसी गर्ल बनना ही पडेगा, परंपरा और फैशन का सही तालमेल आपके दिन का यादगार बना देगा... गॉड ऑफ वेल्थ-माया के थीम पर आधारित अपने ब्राइडल कलेक्शन का आयवरी और मरून कलर्स आपको देखने को मिल जाएगें। अंगरखा स्टाइल कुर्ता, साडी, वेलवेट जैकेट पर बारीक एंबेलिश्मेंट्स के साथ-साथ एंब्रॉयडरी की गई है। ट्रेंड -मुगल स्टाइल अंगरखा सूट को ड्रेप्ड पैंट्स के साथ कैरी करें।
-लेयड  लॉन्ग एंकल लेंथ ट्यूनिक्स पहनें।
- शियर या पारदर्शी लेयर्ड लहंगे को मटैलिक ब्लाउज के साथ को-ऑर्डिनेट करें।
- फैब्रिक में वाराणसी ब्रोकेड, वेलवेट, नेट और टिश्यू का भरपूर इस्तेमाल करें। पारंपरिक व क्लासिक साडी के अलावा फिटेड इवनिंग गाउन, बीडेड जैकेट को सिगरेट पैंट्स के साथ कंबाइन किया गया है। कलर्स में जेम स्टोन शेड्स को टफेटा, शिफॉन, लेस और ब्रोकेड के साथ कॉन्ट्रास्ट लुक दिया गया है।
- वेस्टर्न ब्राइडल लुक का ट्रेंड पॉपुलर है, जिसमें विंटेज और एलिजाबेथ एरा की झलक दिखती है।
- कट्स में पफ, प्लीट, पेपलम और काउल स्टाइल का चलन बढ़ गया है।
- लहंगे को मॉडर्न कट्स दिए जा रहे हैं। पता चलना मुश्किल हो जाता है कि यह गाउन है या लहंगा।
- ब्लाउज की जगह बस्टियर और शॉर्ट जैकेट्स ने ले ली है। कलेक्शन का फोकस बोल्ड गोल्ड वर्क पर ज्यादा दिया जा रहा है। शरारा, फुल लेंथ स्कर्ट्स, ज्यूल्ड कॉर्सेट पर प्रयोग दिखा। फैब्रिक्स में किम ख्वाब, जामदानी और ब्रोकेड से अपने कलेक्शन को उभारा। विंटेज फील के लिए डीप व डार्क शेड्स का इस्तेमाल किया गया है।
- नेट फैब्रिक की धोती सलवार को ब्रोकेड चूडीदार के ऊपर लेयर करें।
- पेशवाज को घाघरा के साथ कैरी करें।
- एक दुपट्टे की जगह दो या तीन दुपट्टों को अलग-अलग तरीके से ड्रेप करें।
- लाइट व फ्लोइंग स्कर्ट स्टाइल लहंगों को ज्यूल्ड कॉर्सेट के साथ टीम करें। चकदार जामा को नए अंदाज में पहनें।
- नए कट में मल्टी-कट नी-लेंथ वाली कॉलर्ड कॉर्सेट और जैकेट भी चलन में हैं। हेवी एंब्रॉयडरी से हटकर रहा। सी-थ्रू फैब्रिक, लेयरिंग और हैंड क्राफ्ट टेक्सचर्स से पूरे कलेक्शन को फ्लॉन्ट किया है।
- ब्राइडल वेयर में वेलवेट के प्रयोग से रिच लुक दिया जा सकता है।
- अचकन को विक्टोरियन स्टाइल में कैरी करें।
- फर्शी घाघरा और पलाजों पैंट को वेलवेट जैकेट के साथ कंबाइन करके पहनें।
- मॉडर्न स्टाइल के लिए साडी को गाउन की तरह डिजाइन किया जा रहा है।
- एक्सेसरीज में बेल्ट्स बेहतरीन ऑप्शन हैं। एंब्रॉयडर्ड मोटिफ्स का ख़्ाूब प्रयोग हो रहा है जो किसी भी प्लेन सिल्क, शिफॉन और नेट पर पैचवर्क की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
- दुपट्टे को छोटे व ब़डे मोटिफ से उभारें। इनके बॉर्डर पर मटैलिक फैब्रिक, लुक को कंप्लीट करेंगे।
- सॉफ्ट कलर टोंस जैसे बेबी पिंक, ए ब्ल्यू और डस्टी ऑरेंज पर प्रयोग किया जा रहा है।
- कलर स्कीम में डीप ज्यूल टों स मसलन रूबी एमरल्ड व अमेथिस्ट है।
- शियर जैकेट का एक स्लीव फुललेंथ और दूसरा स्लीवलेस रखें। फुल लेंथ स्लीव पर एंब्रॉयडरी की जाती है, जिसे ऊपर से जैकेट की तरह पहन लिया जाता है। इसे साडी या लहंगा, किसी के साथ भी पेयर किया जा सकता है। 20 से लेकर 40 के दशक के शाही घरानों से कलेक्शन ज्यादा दिखें। चौडे मटैलिक बॉडर्स से ड्रेसेज को डेकोरेट किया गया है। कश्मीर की थ्रेड एंब्रॉयडरी हर कलेक्शन में नजर आया। इसके अलावा तिल्ला, जरी वर्क, बीड्स और स्वरॉस्की का भरपूर इस्तेमाल किया गया है।
- घाघरा और शरारा काफी पॉपुलर हो गए हैं।
- रेड कलर से हटने के लिए कोरल, गुलाबी पिंक और गोल्ड कलर्स अपनाएं।
- राजस्थानी स्टाइल का टॉप जो वेस्ट तक फिटेड हो और स्कर्ट की तरह फ्लेयर्ड हो, बेहद चलन में है।
- असिमिट्रिकल हेमलाइन के शियर या ट्रांस्पेरेंट चोली।
- फुटवेयर में क्रिस्टल जडे वेजेज, हील्ड जूतीज मु़गल महारानी स्टाइल स्टेटमेंट देगी।
- अगर गोटा या ब्लिंग नहीं है तो वह ब्राइडल वेयर है ही नहीं।

Mixed Bag

Ifairer