1 of 2 parts

बन जाएं सुपर स्टाइलिश

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

बन जाएं सुपर स्टाइलिश
खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए ये स्टाइलिश ट्रिक्स ट्राई करें, ये फैशनेबल आइडियाज अपनाएं और बन जाएं सुपर स्टाइलिश।

किसी भी ओकेजन पर ज्वेल टोन कलर्स खूबसूरत लगते हैं, लेकिन ध्यान रखें ज्वेल टोन में टेक्साचर्ड फैब्रिक ही सिलेक्ट करें और इसे ज्यादा एम्बेलिश ना करें, वरना ये लाउड लगने लगेगा। पोल्का डॉट्स के डे्रसेस खूबसूरत लगते है।

हैवी फिगरवालों को ऑल ओवर पोल्का डॉट्स नहीं पहनने चाहिए। ऎसे लोग पोल्का की टॉप के साथ पैंट, जीन्स या लैगिंग मिक्स-मैच करके पहन सकते हैं।

पार्टी-फंक्शन में जा रही हैं, तो मैटालिक शीनवाले आउटफिट सिलेक्ट करें यानी ऎस आउटफिट, जिसमें गोल्ड-सिल्वर का हिट हो, ये आपको परफेक्ट पार्टी लुक देंगे।

अगर आपको कलरफुल आउटफिट पसंद है। लेकिन प्रॉब्लम ये है कि वे लाउड लगते हैं। इससे बचने के लिए ये ट्रिक आजमाएं।

किसी एक कलर के फैमिली में से कलर्स चुनें, जैसे कि आप ब्लू और वॉयलेट के डिफरेंट शेड्स सिलेक्ट करें। ये खूबसूरत लगाता है।

आजकल प्रिंटेड पैंट्स फैशन में इन है। ये एब्स्ट्रैक्ट, फ्लोरल, ज्योमैट्रिकल, स्ट्राइप्स जैसे कई प्रिंट्स में उपलब्ध हैं।

फॉर ए चेंज पटियाला कोट के साथ पहनें। ये आपको डिफरेंट लुक देगा। व्हाइट कलर के साथ बेज, कैमल, ब्राउन और सॉफ्ट ग्रे कलर्स का कॉम्बिनेशन हमेशा एलिगेंट लगता है।

60-70 के दशक का फैशन अब भी फैशन दुनिया की हॉट चॉइस है, खासकर फिटेड कुर्ते, स्मार्ट लुक के लिए लैगिंग या थ्री फोर्थ के साथ फिटेड कुर्ते ट्राई करें।

Mixed Bag

Ifairer