तो ऎसे बनेगी गर्लफ्रेंड के दिल में जगह
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Aug, 2014
अक्सर पुरूष पहली ही मुलाकात में यह सोचने लगते हैं कि लडकी उनकी दोस्त नहीं गर्लफ्रेंडа बनें। ये बात उन्हें निराश करती है कि उनसे जितनी भी लडकियां मिलती हैं वो उन्हें दोस्त ही बनाना चाहती हैं। ऎसे लडकों को अपनी सोच में बदलाव लाना चाहिए, ताकि हर लडकी आपकी ही ख्वाहिश रखे। आइए कुछ ऎसी ही बातों पर आपका ध्यान दिलाते हैं, जिससे आप अपनी गर्लफें्रड के दिल में जगह बना सकें।