1 of 1 parts

छाया हेडबैंड का जलवा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Oct, 2012

छाया हेडबैंड का जलवा
आप इन्हें लॉन्ग हेयर से लेकर शॉर्ट हेयर तक में हेडबैंड के साथ डिफरेंट स्टाइल्स में बना सकती हैं। वैसे, तो इसमें लूज हेयर काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन आपके आउटफिट और ओकेजन को देखते हुए इसमें लो पोनी या हाफ पिनअप का भी ऑप्शन है। फ्लोरल या बटरफ्लाई हेडबैंड के अलावा लेदर में कोई पीस कैरी कर सकती हैं। आप कोई सिंपल बैंड भी लेंगी, तो भी अच्छा लगेगा।
लेस हेडबैंड
अगर आप लेस ड्रेस पहनना चाह रही हैं, तो इसके साथ लेस हेडबैंड के साथ कोई हेयरस्टाइल बनाएं। बालों की बैक कॉम्बिंग करके इसे सिंपल तरीके से लगाया जा सकता है। वैसे, ज्यादा बेहतर साइड पाटिंग लगती है। खुले हुए बालों को आगे की तरफ न कर बैक पर ही रहने दें। आप इसे अपनी किसी शॉर्ट ड्रेस के कलर से मैच कर सकती हैं, लेकिन एकदम कंट्रास्ट न रखें। इन दिनों आपको लेस पर एम्ब्रॉयडरी वर्क खूब मिलेगा। पार्टी के लिए जरूर जर्कन का ऑप्शन मिल सकता है। डिफरेंट एक्सेसरी ट्राई करने के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें तरह-तरह के हेयरस्टाइल्स भी कैरी किए जा सकते हैं।
कूल ओकेजन पर फेदर का फंडा
किसी कूल ओकेजन के लिए फेदर हेडबैंड कैरी कर सकती हैं। इसमें आप डार्क पर्पल, ग्रीनिश-ब्लू, टर`इश या ग्रे-ब्लैक शेड में फेदरबैंड यूज कर सकती हैं। बालों की साइड पाटिंग करके इन्हें खुले बालों में लगाएं। इस स्टाइल में दोनों तरफ से कानों के पीछे करेंगी, तो फीचर्स अच्छे दिखेंगे। वहीं, आप साइड पाटिंग करके लो पोनीटेल भी बना सकती हैं। फेदर होने की वजह से इसके साथ मैसी लुक सूट नहीं करता।
क्लासिक लुक के लिए
स्वरोवस्की से बनाया गया शानदार हेडबैंड आपको एक एलिगेंट लुक देगा। इसमें साथ आप बालों को कर्ल कर सकती हैं। बालों की साइड पाटिंüग के साथ हाफ बन और बैक में लूज कर्ल हेयर आपको बहुत अट्रैक्टिव दिखाएंगे। कर्ल्ड हेयर को बैक से पिनअप कर सकती हैं। आप वेडिंग या किसी फेस्टिव अकेजन पर बेशक यह ट्राई कर सकती हैं।
बोहेमियन स्टाइल
इन दिनों बोहेमियन स्टाइल गर्ल्स में हॉट है। ऎसे में हेडबैंड के साथ बोहेमियन हेयरस्टाइल कुछ डिफरेंट लुक देता है। इसके लिए आप खुले बालों के साथ हेडबैंड लगा सकती हैं। इसके कई डिफरेंट तरीके भी हो सकते हैं। हालांकि, फंरट से मिड पाटिंग और बैक में थोडा पफ देने से आपके हेयर को परफेक्ट बोहो लुक मिलेगा। वैसे, इस लुक के लिए आगे के खुले बालों को कानों के पीछे न करें, बल्कि आगे की तरफ फैलाकर छोड दें।
इमो लुक का क्रेज
कम नहीं इमो लुक का क्रेज आज भी कम नहीं है। इसके लिए आप फ्लोरल के साथ मल्टिएक्सटेंशन वाला हेडबैंड यूज कर सकती हैं। यह दो या तीन कलर में ही अच्छा लगेगा। इमो लुक में अक्सर फिटेड आउटफिट्स ही कैरी किए जा सकते हैं, लेकिन आप इसे सेमी फिट टॉप या शॉर्ट ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें हेयर कलरिंग बहुत सूट करती है। इसका बेटर लुक खुले बालों और मिड पाटिंüग में आएगा।

Mixed Bag

Ifairer