1 of 1 parts

स्मार्ट लुक, ग्लैमरस लुक पाएं हाई हील के साथ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

स्मार्ट लुक, ग्लैमरस लुक पाएं हाई हील के साथ
आप अगर ग्लैमरस लुक की चाहत रखती है तो आप अपनी इस चाहत को हाई हील सैंडल्स के द्वारा पूरी कर सकती हैं, क्योंकि हाई हील फुटवियर ही आपके स्टाइलिश आउटफिट्स के स्मार्ट लुक को ग्लैमरस लुक में तब्दील करती है।

मल्टीकलर वेज हील
आप इसे कैजुअल डे्रस के साथ पहनना चाहती हैं तो फिर अप इसे कोट-पैंट के साथ ना पहनकर ब्लैक साइन की फब्रिक वाली शॉर्ट स्कर्ट के साथ पहनें।

इसे आप चैक वाली व्हाइट या ब्लैक शर्ट औरउसके साथ ब्लैक नी लेंथ वाली स्कट्र के साथ पहनें और साथ में लैदर का पर्स रखें, यह अच्छा लगेगा।

अगर वेज हील को कैजुअल डे्रस के साथ पहनना चाहती हैं तो आप कैप्री या सॉर्ट लैंगिंग्स और कुर्ती के साथ पहन सकती हैं।

ब्लैक स्टिलेटो हील


इसे आप साइड कटिंग वाले इवनिंग गाऊन के साथ पहन सकती हैं।

इसे आप नी लेंथ से थोडी ऊपर वाली शॉर्ट स्कर्ट के साथ पहन सकती है।

आप इसे हाई वेस्टेड शार्ट ड्रेस के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा इसे स्मार्ट टयूनिक के साथ भी पहन सकती है।

ब्लैक पर्ल पम्प हील

आप इसे नी लेंथ फ्रॉक के साथ पहन सकती हैं। पर आप इसे कॉटन वाली फैब्रिक के साथ ना पहने यह उसके साथ अच्छा नहीं लगेगा। इसके साथ साइनिंग वाला फैब्रिक पहनें।

यह ब्लैक पर्ल पम्प हील आपाके ग्लैमरस लुक देती है और पार्टी जैसे ओकेजन पर अच्छी लगती है।

इस तरह की सैंलल और ड्रेस के साथ आप गोल्ड की ज्वैलरी ना पहनकर स्टोन वाली ज्वैलरी पहनें।

Mixed Bag

Ifairer